'माफिया सरकार है... गुंडा सरकार है', सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं राबड़ी देवी
Rabri Devi Attack on Nitish Kumar Government: राबड़ी देवी ने कहा कि यह काला अध्याय है. लोकतंत्र की हत्या हुई है. इतिहास लिखा जाएगा. गरीबों की सरकार आती है तो जंगलराज कहा जाता है.
Rabri Devi News: आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह (RJD Sunil Kumar Singh) की विधान परिषद की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर अपनी भड़ास निकाली है. शुक्रवार (26 जुलाई) को सदस्यता रद्द किए जाने के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं है. तानाशाह की सरकार है. माफिया सरकार है. गुंडा सरकार है.
राबड़ी देवी ने कहा- 'लोकतंत्र की हत्या हुई है'
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने कहा कि यह काला अध्याय है. लोकतंत्र की हत्या हुई है. इतिहास लिखा जाएगा. नई-नई परंपरा और नया-नया कानून ला रहे हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोग तो बिहार की जनता के लिए ही ना आवाज उठा रहे थे. कहीं विकास नहीं हो रहा है. ना कोई बहाली हो रही है. बहाली होती है तो एक जाति के लोग रहते हैं. सिर्फ नालंदा जिले की बहाली होती है.
'गरीबों की सरकार आती है तो जंगलराज कहा जाता है'
राबड़ी देवी ने कहा कि सुनील कुमार सिंह चिट्ठी लिखते हैं तो उसे रिसीव नहीं किया जाता है. यही सरकार है. माफिया सरकार है. गुंडा सरकार है. बाहुबली की सरकार है. गरीबों की सरकार नहीं है. गरीबों की सरकार आती है तो जंगलराज कहा जाता है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि कुछ दिन ये लोग नहीं थे सरकार में तो कैसे ये लोग वेल में आकर हंगामा करते थे. वेल में आकर दिन-रात ये लोग खड़ा रहते थे. हल्ला करते थे. सदन को चलने नहीं दिया जाता था. ये सब ये लोग भूल गए हैं. हम मांग करेंगे कि कानून लाइए कि कोई पार्टी वेल में नहीं जाएगा. कोई तख्ती लेकर खड़ा नहीं होगा. माइक से जो बोलना होगा बोलेगा. ये लोग तो बोलने का मौका भी नहीं देता है.
यह भी पढ़ें- अध्यक्षता तो गई... अब डिप्टी CM का पद जाएगा? इस नेता के दावे से बढ़ी सम्राट चौधरी की टेंशन!