Rabri Devi CBI Highlights: करीब 4 घंटे बाद CBI की पूछताछ हुई समाप्त, राबड़ी देवी विधान परिषद पहुंचीं, सवाल पर भड़कीं
Rabri Devi Land for Job Scam CBI Updates: राबड़ी देवी से पूछताछ खत्म होने के बाद अब लालू यादव का नंबर हो सकता है. इस मामले में लालू, राबड़ी, मीसा भारती समेत 13 लोगों पर मामला दर्ज है.
LIVE
Background
पटना: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार की सुबह राबड़ी आवास पहुंची. 10 से 12 सदस्यों की टीम राबड़ी आवास पहुंची जिसके बाद घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. हालांकि यह छापेमारी नहीं है. सीबीआई की टीम जमीन के बदले नौकरी के पुराने मामले में पहुंची है. समर्थक का बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा भी दिखा. कहा कि 2024 में आउट होने वाले हैं. सीबीआई को केंद्र का तोता बताया.
15 मार्च को दिल्ली में होना है पेश
पूरा मामला जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का है. इसी घोटाले में दिल्ली की आदालत ने 15 मार्च को पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को समन जारी कर पेश होने का आदेश जारी किया है. दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ये समन जारी किया है. सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपित बनाया है.
तब रेल मंत्री थे लालू प्रसाद यादव
बता दें कि पूरा मामला तब का है जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई. नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं.
जमीन जो गिफ्ट में या कम दाम पर ली गई वो राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और दिल्ली की एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर पांच सेल डीड और दो गिफ्ट डीड के जरिए हस्तांतरित की गई. जमीन का कुल रकबा 1,05,292 वर्गफुट है. सर्किल रेट के हिसाब से करीब 4,39,80,650 रुपये है. लालू जब मंत्री थे तो पहले अस्थायी तौर पर नियुक्ति कराते थे. जब जमीन की डील पूरी हो जाती थी तो नौकरी को स्थायी कर दिया जाता था.
सीबीआई जल्द लालू से कर सकती है पूछताछ
सोमवार की सुबह सीबीआई राबड़ी आवास पहुंची थी जहां राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. अब कहा जा रहा कि इस मामले में जल्द लालू प्रसाद यादव से पूछताछ हो सकती है. एएनआई से बातचीत में एक जांच अधिकारी ने ये बात कही है. आरजेडी सुप्रीमो फिलहाल दिल्ली में हैं और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है.
जांच एजेंसी का लालू परिवार से पुराना रिश्ता- नितिन नवीन
पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने भी सीबीआई द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ को लेकर प्रतिक्रिया दी. कहा कि जांच एजेंसी का लालू परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. बिहार में लालू यादव ने जो भ्रष्टाचार का कांड किया है, उसी आरोप में वह कई दफे जेल में रहे हैं और अब उनका परिवार भुगत रहा. तमाम घोटालों का नाम गिनाते हुए कहा कि लालू यादव ने सब किया है तो आरोप किस पर लगेगा?
शिक्षा मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
सीबीआई और केंद्र पर हमला बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दर्जनों बार टीम छापेमारी के लिए आ चुकी हैं. इसमें नया क्या है? कहा कि हमलोग हर हाल में लड़ेंगे और इसका जवाब देंगे.
सीबीआई रेड पर राबड़ी देवी ने दी प्रतिक्रिया
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में आज पटना स्थित अपने आवास पर सीबीआई के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कुछ भी नहीं है.
CBI News: राबड़ी आवास से निकली सीबीआई
राबड़ी आवास से सीबीआई की टीम निकल गई है. करीब चार घंटे बाद टीम बाहर निकली है. सीबीआई की पूछताछ समाप्त होने के बाद राबड़ी देवी भी विधान परिषद के लिए रवाना हो गई हैं. राबड़ी से जब सवाल पूछा गया कि सीबीआई की टीम आपके घर आई. आपसे पूछताछ की. इसपर राबड़ी भड़क गईं. कहा कि तो क्या करें? हमारे यहां हमेशा सीबीआई आते रहती है. यह बोलकर विधान परिषद के अंदर चली गईं.