Rabri Devi CBI Highlights: करीब 4 घंटे बाद CBI की पूछताछ हुई समाप्त, राबड़ी देवी विधान परिषद पहुंचीं, सवाल पर भड़कीं

Rabri Devi Land for Job Scam CBI Updates: राबड़ी देवी से पूछताछ खत्म होने के बाद अब लालू यादव का नंबर हो सकता है. इस मामले में लालू, राबड़ी, मीसा भारती समेत 13 लोगों पर मामला दर्ज है.

ABP Live Last Updated: 06 Mar 2023 04:31 PM
सीबीआई जल्द लालू से कर सकती है पूछताछ

सोमवार की सुबह सीबीआई राबड़ी आवास पहुंची थी जहां राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. अब कहा जा रहा कि इस मामले में जल्द लालू प्रसाद यादव से पूछताछ हो सकती है. एएनआई से बातचीत में एक जांच अधिकारी ने ये बात कही है. आरजेडी सुप्रीमो फिलहाल दिल्ली में हैं और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है.

जांच एजेंसी का लालू परिवार से पुराना रिश्ता- नितिन नवीन

पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने भी सीबीआई द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ को लेकर प्रतिक्रिया दी. कहा कि जांच एजेंसी का लालू परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. बिहार में लालू यादव ने जो भ्रष्टाचार का कांड किया है, उसी आरोप में वह कई दफे जेल में रहे हैं और अब उनका परिवार भुगत रहा. तमाम घोटालों का नाम गिनाते हुए कहा कि लालू यादव ने सब किया है तो आरोप किस पर लगेगा?

शिक्षा मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

सीबीआई और केंद्र पर हमला बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दर्जनों बार टीम छापेमारी के लिए आ चुकी हैं. इसमें नया क्या है? कहा कि हमलोग हर हाल में लड़ेंगे और इसका जवाब देंगे.

सीबीआई रेड पर राबड़ी देवी ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में आज पटना स्थित अपने आवास पर सीबीआई के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कुछ भी नहीं है.

CBI News: राबड़ी आवास से निकली सीबीआई

राबड़ी आवास से सीबीआई की टीम निकल गई है. करीब चार घंटे बाद टीम बाहर निकली है. सीबीआई की पूछताछ समाप्त होने के बाद राबड़ी देवी भी विधान परिषद के लिए रवाना हो गई हैं. राबड़ी से जब सवाल पूछा गया कि सीबीआई की टीम आपके घर आई. आपसे पूछताछ की. इसपर राबड़ी भड़क गईं. कहा कि तो क्या करें? हमारे यहां हमेशा सीबीआई आते रहती है. यह बोलकर विधान परिषद के अंदर चली गईं.

CBI Rabri Awas: पांच बजे तक चल सकती है पूछताछ

राबड़ी आवास पर सुबह से पूछताछ हो रही है. इस बीच तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आ चुका है. अभी सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि यह पूछताछ अभी और थोड़ी देर चलेगी. पांच बजे तक पूछताछ चल सकती है या और लेट हो सकता है.

CBI Bihar: हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि इस पर किसी को हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. सीबीआई अगर जांच कर रही है तो मामला संगीन होगा. अगर ये एजेंसियां काम कर रही हैं तो सबको सहयोग करना चाहिए. इनके पास तो कई मामले हैं. भ्रष्टाचार से आरजेडी का चोली-दामन वाला संबंध है. वो अनेक तरह से भ्रष्टाचार करते हैं. रेलवे होटल, चारा घोटाला समेत कई मामले हैं.

Rabri Devi CBI Enquiry: तेजस्वी ने सीएम को दी पूरी जानकारी

सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पर पूछताछ के लिए आई है. इधर, विधानसभा में नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार पूरे मामले की जानकारी दी है. राबड़ी से पूछताछ हो जारी है.

CBI Rabri Awas: आरजेडी कार्यकर्ताओं का धरना

सीबीआई की टीम राबड़ी आवास के अंदर है. नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. इधर सीबीआई की इस जांच और दौरे को लेकर आरजेडी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है.





CBI News: तेजस्वी यादव ने कहा- चलता रहेगा ये सिलसिला

सीबीआई की पूछताछ को लेकर तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप बता दीजिए कि कोई मंत्री साइन कर दे और नौकरी मिल जाए? तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तो उन्होंने उसी दिन कहा था यह सिलसिला चलता रहेगा. 15 तारीख को जो कोर्ट में समन है वो नॉर्मल प्रोसेस है. आगे कहा कि बीजेपी के साथ रहिए तो राजा हरिश्चंद्र. बीजेपी से सवाल करोगे तो इस तरह होता है. कोई नहीं बात नहीं है. टाइमिंग पर जिसको जो आकलन करना है करते रहे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है किसी को, बिहार की जनता देख रही है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. बता दें कि करीब 3.30 घंटे से ये पूछताछ हो रही है. 

CBI in Bihar: लालू परिवार को फंसाया जा रहा- जेडीयू

जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. लालू परिवार को फंसाया जा रहा है. जनता महागठबंधन के पक्ष में और लामबंद होगी. नीतीश मजबूती से लालू परिवार के साथ हैं. सीबीआई सिर्फ वर्षों से लालू परिवार से पूछताछ ही कर रही. आगे कोई कार्रवाई नहीं होती. सिर्फ परेशान किया जा रहा है.

Lalu Yadav CBI: लालू गरीबों के नेता: मुकेश रोशन

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि लालू गरीबों के नेता, सामाजिक न्याय के महानायक हैं. यह बीजेपी से नहीं देखा जा रहा इसलिए सीबीआई को लालू परिवार के पीछे लगा दिया गया है. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी डर गई है इसलिए विरोधियों को झूठे मामले में फंसा रही है. जनता जवाब देगी. लालू परिवार ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है.

Rabri Devi: सीबीआई की टीम पर रोहिणी का रिएक्शन आया

सिंगापुर रहने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने सीबीआई की टीम को लेकर तंज कसा है. रोहिणी को जैसे ही पता चला कि सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'Welcome back कल फिर आना'.

Rabri House CBI: शक्ति यादव ने बीजेपी पर किया हमला

सीबीआई की टीम को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोला. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 14 वाले 24 में नहीं आएंगे. मैं एक बात खुले मन से कहना चाहता हूं कोई अमृत पीकर नहीं आया. जो आए हैं वो जाएंगे. जो बना है वो बिगड़ेगा.

बैकग्राउंड

पटना: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार की सुबह राबड़ी आवास पहुंची. 10 से 12 सदस्यों की टीम राबड़ी आवास पहुंची जिसके बाद घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. हालांकि यह छापेमारी नहीं है. सीबीआई की टीम जमीन के बदले नौकरी के पुराने मामले में पहुंची है. समर्थक का बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा भी दिखा. कहा कि 2024 में आउट होने वाले हैं. सीबीआई को केंद्र का तोता बताया.


15 मार्च को दिल्ली में होना है पेश


पूरा मामला जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का है. इसी घोटाले में दिल्ली की आदालत ने 15 मार्च को पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को समन जारी कर पेश होने का आदेश जारी किया है. दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ये समन जारी किया है. सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपित बनाया है.


तब रेल मंत्री थे लालू प्रसाद यादव


बता दें कि पूरा मामला तब का है जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई. नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं.


जमीन जो गिफ्ट में या कम दाम पर ली गई वो राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और दिल्ली की एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर पांच सेल डीड और दो गिफ्ट डीड के जरिए हस्तांतरित की गई. जमीन का कुल रकबा 1,05,292 वर्गफुट है. सर्किल रेट के हिसाब से करीब 4,39,80,650 रुपये है. लालू जब मंत्री थे तो पहले अस्थायी तौर पर नियुक्ति कराते थे. जब जमीन की डील पूरी हो जाती थी तो नौकरी को स्थायी कर दिया जाता था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.