पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) रविवार की शाम पटना पहुंचीं. इस दौरान पटना हवाई अड्डा पर उतरते ही उन्होंने बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने एक सवाल पर कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव (TejpratapYadav) के बीच में लड़ाई है इसपर उन्होंने कहा कि लड़ाई मेरे घर में नहीं बल्कि बीजेपी और जेडीयू के बीच है. राबड़ी ने कहा कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में दोनों सीटों से आरजेडी (RJD) की जीत होगी.


बताया जाता है कि दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद राबड़ी देवी सीधे बड़े बेटे तेजप्रताप के घर पहुंचीं. हालांकि तेजप्रताप अपने घर पर नहीं थे. इसकी वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं दूसरी ओर पटना एयरपोर्ट पर ही राबड़ी देवी ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वह ठीक हैं. 


बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों आरजेडी और अपने परिवार से नाराज चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कह दिया था कि तेजप्रताप पार्टी में हैं कहां वो तो निकाले जा चुके हैं. इसके बाद शिवानंद तिवारी बैकफुट पर आ गए थे.


स्टार प्रचारक के नाम से तेजप्रताप को किया गया गायब


वहीं आरजेडी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी तेजप्रताप का नाम नहीं गायब कर दिया है जिसको लेकर भी बवाल मचा था. इसको लेकर तेजप्रताप ने शनिवार को ही ट्वीट किया और कहा कि उनका नाम नहीं है स्टार प्रचारक में इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम होना चाहिए था. इसके पहले तेजप्रताप ने कहा था कि लालू को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है.


 



यह भी पढ़ें- 


बिहारः कुशेश्वर स्थान से RJD ने वापस नहीं लिया नाम तो टूट जाएगा महागठबंधन, कांग्रेस ने दिया कल तक का समय


BJP का RJD पर हमला, तेजप्रताप यादव ना श्रीकृष्ण ना तेजस्वी यादव अर्जुन, दोनों कलयुग के सितारे