Rabri Devi on Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार के लिए कई एलान किए गए हैं. इसको लेकर अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बिहार के लिए किए गए बजट में एलान पर नाराजगी जताते हुए राबड़ी देवी ने कहा कहा, "जो बिहार को मिला है उससे कोई विकास नहीं होगा झुनझुना है."


इतना ही नहीं, राबड़ी देवी ने यह भी कहा, "सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र से जो भी मांगा था, वह उन्हें मिला नहीं. ऐसे में नीतिश कमार को अब मोदी सरकार से हट जाना चाहिए."


बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी के नेतृत्व में पूरे महागठबंधन ने जमकर हंगामा किया. यह प्रदर्शन विशेष राज्य के दर्जे और अपराध के खिलाफ किया गया है. इसके अलावा, नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. 


बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने अपने बयान में कहा, "बिहार में हत्या-लूट और डकैती हो रही है, लेकिन सरकार चुपचाप देख रही है. बजट में बिहार को झुनझुना पकड़ाया गया है."


बिहार के लिए बजट में क्या हुए ऐलान?
बिहार में बाढ़ पर अंकुश लगाने के लिए बजट में 11,500 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, "अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे पर हम बिहार के गया में एक औद्योगिक नोड के विकास का समर्थन करेंगे. यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को उत्प्रेरित करेगा. हम सड़क कनेक्टिविटी परियोजनाओं के विकास का भी समर्थन करेंगे-पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा और 26,000 करोड़ रुपये में बक्सर में गंगा नदी पर एक अतिरिक्त दो-लेन पुल बनाए जाएंगे.”


यह भी पढ़ें: Budget 2024 for Bihar: बिहार को बजट में बड़ा तोहफा, एक्सप्रेस-वे बनेगा, नए मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे, वित्तीय सहायता पर क्या है ऐलान?