राबड़ी देवी का तंज- बिहार में अब बीजेपी हावी, नहीं चलता नीतीश कुमार का आदेश
राबड़ी देवी ने कहा, "नीतीश कुमार का आदेश अब उनकी अपनी सरकार में नहीं चलता है. उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सावधानीपूर्वक सोचना चाहिए था.''
![राबड़ी देवी का तंज- बिहार में अब बीजेपी हावी, नहीं चलता नीतीश कुमार का आदेश Rabri Devi Says, Nitish Kumar's writ no longer runs in Bihar, BJP calling the shots राबड़ी देवी का तंज- बिहार में अब बीजेपी हावी, नहीं चलता नीतीश कुमार का आदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/25192116/Rabri-Devi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को दावा किया कि नीतीश कुमार जिस सरकार की अगुवाई कर रहे हैं, उसमें उनकी नहीं चलती और संख्यात्मक रूप से मजबूत सहयोगी बीजेपी का उस पर नियंत्रण है. आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाल में हुए अधिकारियों के तबादलों को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं. अधिकारियों के फेरबदल में कुछ ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया गया है जिन्हें मुख्यमंत्री का करीब माना जाता है.
राबड़ी देवी ने जेडीयू नेता पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश कुमार का आदेश अब उनकी अपनी सरकार में नहीं चलता है. उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सावधानीपूर्वक सोचना चाहिए था." विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 74 सीटें मिली थीं जबकि जेडीयू को केवल 43 सीटें ही मिल सकीं. आरजेडी को सबसे ज्यादा 75 सीटें मिलीं. आरजेडी नेता ने दावा किया कि उन सभी लोगों को आने वाले दिनों में दरकिनार किए जाने का अनुमान है जो नीतीश कुमार के प्रति निष्ठावान रहे हैं. बड़ी संख्या में आरजेडी समर्थक राबड़ी देवी को उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रवार को उनके 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर एकत्र हुए.
राबड़ी ने लालू प्रसाद की बिगड़ती सेहत पर भी चिंता जताई
जेडीयू-बीजेपी गठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव पर निशाना साधे जाने और उनमें बिहार से 'दूर भागने' की प्रवृत्ति होने का आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर राबड़ी देवी ने कहा, ''लोग कुछ स्थानों पर जाते हैं क्योंकि उनका वहां कुछ व्यवसाय है. क्या बीजेपी और जेडीयू के नेता तिजोरियों में बंद होकर जीवन बिताते हैं?'' उन्होंने जोर दिया कि ''सिर्फ मेरी पार्टी या मेरे परिवार के सदस्यों को ही मेरे बेटे से उसकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछने का अधिकार है."
राबड़ी ने अपने पति और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बिगड़ती सेहत पर भी चिंता जताई. एक वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी को आवंटित बंगले में लालू प्रसाद के लंबे समय तक रहने का मुद्दा एनडीए द्वारा उठाए जाने पर अप्रसन्नता जतायी. लालू प्रसाद चारा घोटाले में अपनी सजा काट रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह सरकार (झारखंड) का फैसला था कि उन्हें एक बंगले में रखा जाए. काफी हो-हल्ले के बाद, उन्हें वापस अस्पताल में भेज दिया गया है. जिन्हें शिकायत है, उनको हमें निशाना बनाने के बदले सरकार से सवाल करना चाहिए.''
यह भी पढ़ें-
अखिलेश यादव बोले- 2022 में लोकतंत्र बचाने का आखिरी चुनाव, ये BJP को हराने का अंतिम अवसर
अयोध्या: नए साल पर रामलला ने धारण किए इस रंग के वस्त्र, लगाया गया 56 भोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)