Bihar Politics: RJD छोड़कर जाने वाले विधायकों को राबड़ी देवी ने कहा 'बेशर्म', बताया कितने रुपये में बिके
Rabri Devi News: राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू की तरफ से उन बागी विधायकों को 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इन विधायकों को लेने वाला भी बेशर्मी पार्टी है.
Bihar: आरजेडी के चार और कांग्रेस के दो विधायक एनडीए खेमे में शामिल हो गए हैं. इसके बाद से बिहार की सियासत गर्म है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने गुरुवार (29 फरवरी) को पार्टी छोड़कर गए अपने चार विधायकों को बेशर्म कहा. कहा कि विधायकों को शर्म होती तो वह इस्तीफा देकर बीजेपी-जेडीयू में शामिल होते.
राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू की तरफ से उन बागी विधायकों को 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इन विधायकों को लेने वाला भी बेशर्मी पार्टी है. दरअसल, राजद के कई विधायक अब तक पाला बदल चुके हैं. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद चार विधायक पार्टी का साथ छोड़े चुके हैं. इसे लेकर ही राबड़ी देवी ने निशाना साधा है.
किन-किन विधायकों ने छोड़ा पार्टी का साथ?
बता दें कि बीते मंगलवार को भी कांग्रेस-राजद गठबंधन के तीन विधायक बिहार विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ जा बैठे. यह नाटकीय घटनाक्रम बिहार विधानसभा में भोजनावकाश के बाद हुआ. कार्यवाही शुरू होने पर राजद की संगीता कुमारी के अलावा कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सिंह को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पीछे सदन के भीतर प्रवेश करते देखा गया.
सम्राट चौधरी की ओर से इशारा करने पर वे सत्ता पक्ष की ओर बैठ गए और सत्तारूढ़ राजग के विधायकों ने मेजें थपथपाकर इसका अनुमोदन किया. बिहार विधानसभा में इस ताजा स्थिति से एक पखवाड़ा पहले राजद के तीन विधायक उस दिन पार्टी छोड़कर चले गए थे, जब उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया था और जनता दल यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार ने भाजपा के सहयोग से विश्वास मत हासिल किया था. राजद ने अपने तीनों विधायकों चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इस गांव में लड़का वाले लड़की पक्ष को देते हैं 'दहेज', सदियों से चल रही है 13 रुपये वाली परंपरा