Rabri Devi Bodyguard Suspended: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दो और बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. राबड़ी देवी की सुरक्षा में मोहम्मद आफताब आलाम की तैनाती थी लेकिन चुनाव के दिन छपरा में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के साथ दिखने पर यह कार्रवाई की गई है. एक और सिपाही कृपानंद यादव को भी सस्पेंड किया गया है. वह पटना बीएमपी पांच में था.
सुरक्षाकर्मी मोहम्मद आफताब आलम (सिपाही नंबर 108) वैशाली के जिला बल में तैनात था. दरअसल 20 तारीख को सारण में पांचवें चरण के तहत मतदान हुआ था. सारण में मतदान केंद्र पर सिपाही आफताब आलम को देखा गया था जिसको लेकर वैशाली के एसपी हरकिशोर राय ने निलंबित किया है.
इसके पहले एक और सुरक्षाकर्मी को किया गया था निलंबित
बता दें कि मोहम्मद आफताब आलम से पहले पटना जिला बल के सिपाही जितेंद्र सिंह को शुक्रवार (24 मई) को सस्पेंड किया गया था. रोहिणी आचार्य के मामले में ही पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने सिपाही के खिलाफ सारण से मिली रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की थी.
बीजेपी की ओर से की गई थी शिकायत
गौरतलब हो कि बीजेपी की ओर से शिकायत की गई थी कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपनी मां राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. राबड़ी देवी को सुरक्षा में मिले एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करना उचित नहीं है. बता दें कि एक टीम राबड़ी आवास पर पूछताछ करने के लिए भी पहुंची थी.
वहीं दूसरी ओर इस तरह की कार्रवाई के बाद रोहिणी आचार्य ने हमला बोला है. रोहिणी ने शुक्रवार (24 मई) को एक्स पर दो तस्वीरें शेयर कीं. लिखा, "नीतीश कुमार जी के चहेते मंत्री जी की बेटी-दामाद को किन प्रावधानों के तहत सुरक्षा की विशेष-सुविधा मुहैया है? मंत्री जी की बेटी व दामाद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी-अंगरक्षक किसके हैं? क्या मंत्री जी की बेटी व दामाद सुरक्षा-बंदोबस्त की किसी विशेष-कैटेगरी में आते हैं?"
यह भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद में फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले