राबड़ी ने CM पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार बन गए हैं कुतर्कों के योद्धा, उनमें नहीं बची है लोकलाज
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं. कह रहे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया. इनमें लोकलाज बची ही नहीं. बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया?
![राबड़ी ने CM पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार बन गए हैं कुतर्कों के योद्धा, उनमें नहीं बची है लोकलाज Rabri targeted the CM, said - Nitish Kumar has become a warrior of the infidels, there is no locality left in him ann राबड़ी ने CM पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार बन गए हैं कुतर्कों के योद्धा, उनमें नहीं बची है लोकलाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/28181415/CollageMaker_20201128_123751930_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राबड़ी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश द्वारा सदन में दिए गए उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी को फटकार लगाते हुए पूछा था कि विधानसभा चुनाव 2015 के बाद तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया? राबड़ी ने कहा है कि नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं, उनमें लोकलाज नहीं बची है.
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, " नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं. कह रहे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया. इनमें लोकलाज बची ही नहीं. बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया? शुक्रगुज़ार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया."
नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए है। कह रहे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया। इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया? शुक्रगुज़ार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 28, 2020
बता दें कि कल सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश के बीच हुई बात विवाद को लेकर भी राबड़ी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री 15 साल से एक ही भाषण दे रहे हैं. हमलोग लगातार सुन रहे हैं. वो 24 घंटा काम करते हैं, इसलिए पगला गए हैं. पागल हो गए हैं, इसलिए गुस्सा हो रहे हैं. उनको कौन जानता था देश में? हमलोगों को 75 सीट आया, उनको 43 आया. जनता ने हमारा साथ दिया है, उनको लात मारा है. सत्ता हमलोग का था, लेकिन हमलोगों से छीना गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: प्रजनन दर वाले बयान पर CM नीतीश ने दी सफाई, कहा- 'मजाक' में कही थी वो बात Bihar Politics: पूर्व CM राबड़ी देवी ने कहा- 'पगला गए हैं नीतीश कुमार, इसलिए गुस्सा रहे हैं'ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)