Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में राबड़ी को मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, सदन में संख्याबल बढ़ने के बाद पद तय
Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दो साल पहले तक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद प्राप्त था. तब आरजेडी के कुल आठ सदस्य थे, लेकिन दो साल पहले उनमें से पांच सदस्यों ने पार्टी बदल ली थी.
![Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में राबड़ी को मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, सदन में संख्याबल बढ़ने के बाद पद तय Rabri will get Leader of Opposition status in Bihar Legislative Council, post fixed after increasing numbers in the House Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में राबड़ी को मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, सदन में संख्याबल बढ़ने के बाद पद तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/0863fac70c464f334b7e80b1f6023d8e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में नेता प्रतिपक्ष का पद मिलना तय हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार एमएलसी चुनाव 2022 के परिणाम आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में पार्टी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में विधान परिषद में आरजेडी सदस्यों की संख्या पांच से बढ़कर 11 हो गई है. इस कारण राबड़ी को पद मिलना निश्चित है.
10 प्रतिशत संख्याबल का होना अनिवार्य
बता दें कि विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है. ऐसे में किसी भी दल की नेता प्रतिपक्ष के पद की दावेदारी करने के लिए कुल सदस्यों की संख्या का कम से कम 10 प्रतिशत होना चाहिए. इस हिसाब से आरजेडी को कम से कम आठ सदस्यों की जरूरत थी. चुनाव से पहले उनकी संख्या मात्र पांच थी. लेकिन ताजा परिणाम के बाद अब आरजेडी के 11 सदस्य हो गए हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दो साल पहले तक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद प्राप्त था. तब आरजेडी के कुल आठ सदस्य थे, लेकिन दो साल पहले उनमें से पांच सदस्यों ने पार्टी बदल ली, जिस कारण राबड़ी का पद चला गया था मालूम हो कि इस बार के एमएलसी चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सात, जेडीयू (JDU) ने पांच, आरएलजेपी-कांग्रेस ने एक-एक और आरजेडी (RJD) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Weather Update: गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, बक्सर-कैमूर समेत इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)