मोतिहारी: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में लगी है. पहली लिस्ट जारी हो गई और दूसरी लिस्ट भी बहुत जल्द जारी हो सकती है. इन सबके बीच बिहार में पेंच फंसा है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने ऐसा बयान दिया है जिससे लग रहा है कि उन्हें इस बार मौका नहीं मिलेगा.


'कोई भी व्यक्ति होगा वह बीजेपी का होगा'


बीते मंगलवार (12 मार्च) को पत्रकारों से बातचीत में राधामोहन सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत साफ है कि मोतिहारी के अंदर हमेशा भारतीय जनता पार्टी लड़ी है. इस बार भी बीजेपी ही लड़ेगी. उन्होंने कहा कि व्यक्ति कौन होगा यह महत्वपूर्ण नहीं होता है. कोई भी व्यक्ति होगा वह भारतीय जनता पार्टी का होगा. मैं खुद लड़ूं या हमारा कोई कार्यकर्ता लड़े, सबसे ज्यादा उसको जिताने के लिए मेहनत मैं करूंगा.


राधामोहन सिंह ने कहा, "ये पूरी लड़ाई मैं स्वयं लड़ता हूं, चाहे विधायक का चुनाव हो या फिर एमपी का हो." इस सवाल पर कि आपने भी इतना समय दिया है इस सीट से इस पर राधामोहन सिंह ने कहा, "ठीक है, लेकिन पार्टी का जो निर्णय होगा चाहे वो मैं रहूं या कोई कार्यकर्ता रहे मैं उतना ही मेहनत करूंगा. यानी उसकी लड़ाई मैं स्वयं लड़ूंगा."


बता दें कि पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह लगातार काबिज हैं. इसी कड़ी में उनके बयान से चर्चा हो रही है कि कहीं उनका टिकट तो नहीं कटने वाला है. हालांकि बिहार में सीटों को लेकर एनडीए में पेंच फंसा है. देखना होगा कि कैसे एनडीए गठबंधन में फॉर्मूला सेट होता है. हालांकि जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह मोतिहारी में एतिहासिक कार्य में लगातार जुटे रहे हैं इससे माना जा रहा है कि उन्हें ही टिकट मिलेगा और वो आश्वस्त हैं. मंगलवार को वो मोतिहारी चर्खा पार्क के उद्घाटन से पहले पहुंचे थे. यहीं उन्होंने बयान दिया है. आज बुधवार को उद्घाटन होना है.


यह भी पढ़ें- बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर निकली वैकेंसी रद्द, नहीं थी जेनरल की सीट, देखें नोटिफिकेशन