जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के दौरे पर आए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस आज जहानाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को समाजवादी आंदोलन की क्षति करार दिया. उन्होंने कहा कि वे बहुत बड़े नेता थे, जिनके लिए लोगों के मन में आपार श्रद्धा थी. वे इस प्रकार के नेता रहे जिन्होंने समाजवाद को पुरस्कृत किया है और वे बहुत बड़े और कद्दावर समाजवादी नेता थे.


तेजस्वी यादव पर बोला हमला


फडणवीस ने जहानाबाद में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार भी किया, जिसमें तेजस्वी ने बिहार में बीजेपी को आत्मनिर्भर बनने की नसीहत दी थी. फडणवीस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष किस पर निर्भर हैं, वो उन्हें पता है. उन्हें पहले अपने लिए जमीन खोजनी है.


बिहार में एनडीए बहुत मजबूत


पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी देश के अंदर राज कर रही है और एनडीए के नेतृत्व में भी बिहार में हमारा ही राज चल रहा है. नीतीश जी हमारे नेता हैं और बिहार में एनडीए बहुत मजबूत है. उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. उनकी पार्टी के लोग रोज पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं.


इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अजीत शर्मा और अजिन्दर शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.