वैशाली: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में हर मौके को अवसर में बदला जा रहा है या यूं कहें कि आपदा को अवसर में बदलने का खेल शुरू हो चुका है. ताजा मामला बिहार के वैशाली में दिखा जहां रघुवंश प्रसाद सिंह के ब्रह्मभोज में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम को चुनावी मंच बना दिया और गमगीन माहौल में चुनावी हुंकार भरते दिखे.
राजनीति चमकाते दिखे नेता
इधर, स्थानीय जेडीयू एमएलए ने भी अपने पार्टी के प्रचार का मौका नहीं छोड़ा और नैतिकता को ताख पर रखकर कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्टी का बैनर-पोस्टर लगवा दिया. कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के ब्रह्मभोज कार्यक्रम के दौरान आरजेडी और जेडीयू नेता अपनी-अपनी राजनीती चमकाते दिखे.
सड़क पर दिखते रघुवंश बाबू
बता दें कि तेजस्वी यादव अपने दल के नेताओं और विधायकों के साथ रघुवंश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने महनार पहुंचे थे. लेकिन, श्रधांजलि सभा में रघुवंश सिंह को श्रद्धा के फूल चढ़ाने के तुरंत बाद वो चुनावी मोड में आ गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में जो अभी हालात हैं, रघुवंश बाबू होते तो अभी सड़कों पर होते और इस सरकार और सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखते.
जनता मौजूदा सरकार को नकार देगी
वहीं, अपने पिता लालू यादव के ट्वीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी ने ट्वीट करके कहा है कि जागो बिहारी, करो तैयारी. ऐसे में यह सरकार जिसने लोगों पर लाठी चलवाई, मजदूर को पलायन करने पर मजबूर किया, किसानों का शोषण किया, उस सरकार को बिहार की जनता इस बार नकार देगी.
कार्यक्रम स्थल पर लगाया बैनर-पोस्टर
इधर, रघुवंश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के जगह पर स्थानीय जेडीयू एमएलए ने पार्टी नेता नीतीश कुमार और खुद की तस्वीर वाली बैनर और तोरणद्वार लगवाया, जिसमें क्षेत्र के मतदाताओं से वोट देने की अपील है. मालूम हो कि चुनाव के तारीखों के घोषणा के साथ ही अचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता के नियमों के अनुसार कोई पार्टी प्रचार के लिए बैनर या पोस्टर नहीं लगा सकती. लेकिन राजनेता हर मौके पर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: