शुरू हो गया लालू यादव की पार्टी RJD में बवाल, रघुवंश प्रसाद सिंह के समर्थकों ने ये बड़ा कदम उठाया
आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी में रामा सिंह की एंट्री के खासा नाराज हैं. वो इस हद तक नाराज कि उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफा तक दे दिया है.
पटना: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बिहार के सभी राजनीतिक दलों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच बुधवार की रात मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद रहे रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने की खबर से नाराज रघुवंश प्रसाद सिंह के समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर जमकर हंगामा किया. इस बीच जमकर नारेबाजी भी हुई. समर्थकों की ओर से रामा सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
विरोध के प्रतिक्रिया में रांची से पिता लालू प्रसाद यादव से मिलकर लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि सबों को अपनी बात रखने का अधिकार है. सबों का अधिकार है कि पार्टी के सामने अपनी दावेदारी पेश करें. सर्वे हो रहा है पार्टी विचार कर रही है, किसको टिकट देना है नहीं देना है यह फैसला बाद में किया जाएगा. लेकिन यह बात तय है कि आरजेडी में चाहे कोई भी किसी भी वर्ग का हो उसका सम्मान होगा.
बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में रामा सिंह की एंट्री के खासा नाराज हैं. वो इस हद तक नाराज कि उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफा तक दे दिया है.