बिहार: विधानसभा चुनावों को लेकर सरकार और विपक्ष जनता का विश्वास और जीत हासिल करने में जुटी है. वहीं, कांग्रेस चुनावों में मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए बीजेपी समेत प्रधानमंत्री पर लगातार वार कर रही है. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी को रावण कह दिया. लेकिन इस तरह के पर्सनल अटैक का फायदा बीजेपी को चुनावों में मिलता रहा है. क्या इस बार भी पीएम मोदी को कांग्रेस के इन शब्दों का फायदा मिल सकेगा?


आपको बता दें, कांग्रेस लगातार कड़े शब्दों का उपयोग कर जनता का भरोसा जीतने में जुटी है. इससे पहले कांग्रेस की ओर से मोदी के लिए तरह-तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते देखा है. मौत का सौदागर, भस्मासुर, हिटलर, नीच, नालायक, औरंगजेब, तुगलक जैसे शब्दों का उपयोग कांग्रेस ने मोदी के लिए किया है. लेकिन मोदी हर बार इन्हीं शब्दों को सीढ़ी बनाकर सत्ता के शिखर पर पहुंच गए.


बिहार में जो नीतीश ने जनता के साथ किया मोदी देश के साथ कर रहे हैं- राहुल


अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अब रावण कह दिया. उन्होंने कल वालमीकि नगर की रैली में कहा कि आमतौर पर दशहरे में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं. पहली बार देखने को मिला कि पंजाब में दशहरे पर नरेंद्र मोदीजी, अंबानीजी और अडानीजी के पुतले जलाए जा रहे हैं. राहुल बिहार के वाल्मीकिनगर में महागबंधन के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. बंद चीनी मिलों पर प्रधानमंत्री के वादे की याद दिला रहे थे लेकिन हमले के चक्कर में शब्दों की मर्यादा पर कुछ आगे निकल गए. राहुल ने कहा कि आज हिंदुस्तान का किसान मोदीजी का पुतला क्यों जला रहा है?  नीतीश जी ने 2006 में बिहार के साथ जो किया, वो आज मोदीजी 2020 में पूरे पंजाब, बिहार, हिंदुस्तान के साथ कर रहें हैं.


पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने का किया था झूठा वादा- राहुल


राहुल यहीं नहीं रुके, प्रधानमंत्री को झूठा भी कह दिया. हमारे पीएम दिनभर बिहार के सीएम के साथ भाषण देते हैं. कहते हैं- मैं चीनी दूंगा, फिर एकसाथ चाय पिएंगे. कभी दूसरे देशों की बात करते हैं. मगर देश के सामने रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है. अब पीएम नहीं कहते कि मैं 2 करोड़ रोजगार दूंगा. जानते हैं कि झूठ बोला था. मैं गारंटी देता हूं और आज कह दें कि मैं 2 करोड़ रोजगार दूंगा तो शायद भीड़ उनको भगा दे.


ये पहली बार नहीं है कि वोट के लिए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक किया हो. 2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा था, तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.


सोनिया के बयानों को 2014 में मोदी ने हथियार बना लिया था


सोनिया के इस बयान का कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ और राज्य में बीजेपी की फिर से सरकार बनी. 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी पर जहर की खेती करने का आरोप लगाया था. लेकिन इस वार को भी मोदी ने अपना हथियार बना लिया. मोदी के पक्ष में जबरदस्त लहर बनी और बीजेपी सत्ता में आ गई. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने रैलियों में चौकीदार चौर है के नारे लगवाए.  लेकिन जब नतीजे आए तो कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई


अब बिहार चुनाव में एक फिर राहुल ने 2019 वाली गलती फिर दोहराई है, सवाल है क्या इस बार भी कांग्रेस और महागबंधन को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा?


यह भी पढ़ें.


बिहार चुनाव: पहले चरण में 71 सीटों पर 53.54 फीसदी मतदान, 1066 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद


मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल, सपा के उम्मीदवार से सौदेबाजी करते दे रहे सुनाई