पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का श्राप लगा है. जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी, उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे. राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था. लालू यादव ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था.
लोकसभा सचिवालय ने जारी किया था अधिसूचना
सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है.
इस मामले में हुई है सजा
बता दें कि राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ को लेकर आपराधिक मानहानि के एक मामले में बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया गया था और दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई गयी थी. अदालत ने हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को तत्काल जमानत दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिनों तक रोक लगा दी थी, ताकि वह इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकें.
इस मुद्दे पर देश की राजनीति गर्म
वहीं, बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद देश की राजनीति गर्म है. इसको लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. विपक्ष केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा है तो सरकार पलटवार कर रही है. इस फैसले के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लोकसभा सचिवालय के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को हाई लेवल बैठक की. इसमें सोनिया गांधी भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: Jehanabad Cylinder Blast: जहानाबाद में सिलेंडर फटा, दुकानदार की मौत, चाय बनाते वक्त लीकेज से लगी आग