पटना: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) द्वारा सदन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया गया जिसके बाद बिहार में भी सियासत गरमा गई है. नवादा के हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह (Congress MLA Neetu Singh) ने स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए एबीपी न्यूज़ से कह दिया कि राहुल गांधी को लड़कियों की कमी नहीं है. अगर वह फ्लाइंग किस देंगे तो किसी लड़की को देंगे. 50 साल की बूढ़ी को नहीं देंगे. कांग्रेस विधायक के इस बयान पर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने है.


यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है: बीजेपी


नीतू सिंह के बयान पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने हमला करते हुए कहा कि इस तरह का बयान कांग्रेस पार्टी की गिरी हुई मानसिकता को दर्शाता है. राहुल गांधी पर कांग्रेस की महिला विधायक ने जिस तरह का बयान दिया है यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि एक महिला होते हुए भी इस तरह की बातें कह रही हैं.


अरविंद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कोई 16 वर्ष के नहीं हैं. जहां तक बात है इस देश में लड़कियों और महिलाओं की तो इस तरह की गिरी हुई सोच सिर्फ कांग्रेस पार्टी की ही हो सकती है. इस देश में महिलाओं को हम दुर्गा और देवी के रूप में देखते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में इस तरह के बयान आते रहते हैं.


आरजेडी ने कहा- अपने गिरेबान में झांकना चाहिए


बीजेपी की इस प्रतिक्रिया के बाद आरजेडी की ओर से भी तल्ख टिप्पणी की गई. आरजेडी ने कांग्रेस का पक्ष लेते हुए विधायक नीतू सिंह के बयान को सही बताया. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को कांग्रेस पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. जो सदन में बीजेपी की महिला नेता और मंत्री ने राहुल गांधी के चरित्र हनन का प्रयास किया और झूठा इल्जाम लगा दिया. पहले इस पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए.


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कांग्रेस की महिला विधायक ने तो सही सवाल किया है कि राहुल गांधी का यह चरित्र नहीं रहा है. नीतू सिंह के बयान पर कहा कि यह सब एक सामान्य भाषा के तौर पर है. उनके कहने का भाव है कि राहुल गांधी इस तरह का चरित्र नहीं रखते हैं, संस्कार नहीं रखते हैं. बीजेपी को ज्ञान नहीं देना चाहिए, पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Watch: 'किस करना होगा तो लड़कियों को करेंगे, 50 साल की बूढ़ी...', फ्लाइंग Kiss विवाद पर कांग्रेस MLA का बयान