पटना: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर दिए गए निर्णय की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस निर्णय के बाद कांग्रेसी (Congress) कार्यकर्ता काफी खुश हैं, लेकिन क्या यह निर्णय नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए चिंता की बात है? और जेडीयू (JDU) और नीतीश कुमार की आगे रणनीति क्या होगी? इस सवाल पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही हताश और निराश थे. अब उनकी बची आस जो थी वह भी समाप्त हो गई है. वह न घर के रहे हैं ना घाट के रहे हैं. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार इस उम्मीद में सोच रहे थे कि जिस तरह देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे उस तरह हम भी बन जाएंगे, लेकिन अब उन्हें निराशा हाथ लगी है. वहीं, इस पर राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से जहां तक बात नीतीश कुमार की है तो हमें नहीं लगता है कि जेडीयू और नीतीश कुमार में मायूसी होगी.


लोकसभा चुनाव आते-आते जेडीयू में भगदड़ मच जाएगी- बीजेपी


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जेडीयू में भगदड़ मची हुई है. यही कारण है कि वह अपने विधायक सांसद और पूर्व विधायक विधान पार्षदों को बुला-बुलाकर मिल रहे हैं. वह डरे और सहमे हुए हैं. लगता है लोकसभा चुनाव आते-आते जेडीयू में पूरी तरह भगदड़ मच जाएगी और उनको जाना पड़ेगा. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिना स्वार्थ के कोई काम नहीं करते हैं. पहले उनको था कि शायद हमें प्रधानमंत्री का चेहरा के रूप में आगे किया जाएगा. वह नहीं किया गया फिर उनको संयोजक बनाने की बात थी वह भी नहीं किया गया. बंगलुरु से इसलिए वह नाराज होकर चले आए. निश्चित तौर पर राहुल गांधी के आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है और 'इंडिया' में जितने भी दल है उनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है.


'नीतीश कुमार 'इंडिया' को सबसे पहले छोड़ कर भाग जाएंगे'


डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी को कोर्ट आदेश दे देता है कि उनकी सदस्यता फिर से बहाल हो जाएगी, उनको बंगला वापस कर दिया जाएगा और राहुल गांधी अगर चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगेगा. उम्मीद है कि नीतीश कुमार 'इंडिया' को सबसे पहले छोड़ कर भाग जाएंगे. अरविंद केजरीवाल भी छोड़कर जाएंगे. राहुल गांधी के आने के बाद अब कांग्रेस का कद बढ़ेगा. नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के कारण ही दो तीन बार पलटी मारे हैं तो फिर यह कैसे होगा कि नीतीश कुमार सभी दलों को एकजुट करें और वह खुद ही प्रधानमंत्री नहीं बने, यह उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा. नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को बहुत ज्यादा दुख है.


'इंडिया' का चेहरा राहुल गांधी होंगे- अरुण कुमार पांडे 


एलजेपी आर नेता ने कहा कि जेडीयू का जब-जब कोई कार्यक्रम हुआ है तो उसमें नारा लगता रहा है देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो. नीतीश कुमार में यह खासियत है कि वह अपने से कुछ नहीं बोलते हैं. अपने कार्यकर्ताओं से बुलवाते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास भले 16 सांसद हैं, लेकिन उनको सोच पहले से रही है की जोड़-तोड़ करके हम प्रधानमंत्री बन जाएंगे लेकिन अब यह भी संभव नहीं दिख रहा है. वहीं, इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से अब यह साफ हो गया है कि 'इंडिया' का चेहरा राहुल गांधी होंगे. पहले यह बात थी कि चेहरा कौन होगा? इस पर कई बार  सवाल उठते रहे थे, लेकिन वह अब क्लियर हो चुका है. जहां तक बात नीतीश कुमार की बता है वे सभी विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं और प्रधानमंत्री का चेहरा उनको कोई बना भी नहीं रहा था. यही कारण है कि वह पहले भी कहते रहे कि हमें प्रधानमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. 


'कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है'


राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि परिस्थिति पर अगर बन जाती तो अलग बात थी. लेकिन अब वह भी संभव नहीं है. यह बात है कि अब 'इंडिया' को बल मिलेगा और मजबूत होगी. कांग्रेस पहले भी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का चुनाव जीत चुकी है तो मनोबल बढ़ा हुआ था. ऐसे में राहुल गांधी के आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नीतीश के चुनाव लड़ने पर JDU ने किया स्टैंड क्लियर, तेजस्वी को अभी CM के लिए करना होगा इंतजार