पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले महागठबंधन आज (3 मार्च) पटना के गांधी मैदान में शक्ति प्रदर्शन करेगा. दोपहर 12 बजे से गांधी मैदान में महागठबंधन की जनविश्वास महारैली (Jan Vishwas Rally) है. रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआईएमएल (CPIML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपाकंर भट्टाचार्य, वाम दल से सीताराम येचुरी, डी राजा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई प्रमुख नेता रहेंगे.
केंद्र सरकार को महागठबंधन घेरेगा
लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन अपना एजेंडा जनता के सामने रखेगा. तेजस्वी रैली में महागठबंधन सरकार में रोजगार को लेकर जो काम काज उन्होंने किया वह जनता को बताएंगे. जनता के लिए काम करने वाली सरकार को नीतीश खत्म कर एनडीए के साथ गए. यह मुद्दा उठेगा. केंद्र सरकार को महागठबंधन घेरेगा, नाकामियों को जोर शोर से उठाया जाएगा. रैली में दो लाख से अधिक लोगों के आने का दावा महागठबंधन कर रहा है.
कई जिलों से आरजेडी के समर्थक पहुंचे हैं पटना
बता दें कि महागठबंन से सीएम नीतीश के अलग होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पूरे बिहार में जन विश्वास रैली पर निकले हुए हैं. इस दौरान तेजस्वी के निशाने पर सीएम नीतीश और बीजेपी रहा. जनविश्वास रैली में शामिल होने के लिए बिहार के कई जिलों से आरजेडी समर्थक पटना पहुंच चुके हैं. आधी रात को सभी समर्थकों को एमएलसी फ्लैट में रखा गया. वहीं, आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए पटना पहुंच रहे हैं. आज दोपहर एक बजे राहुल गांधी जन विश्वास रैली में पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: Jan Vishwas Rally: जन विश्वास रैली से पहले दिखा लालू का पुराना जलवा, नेताओं के आवास पर लगे बार बालाओं के ठुमके