राहुल गांधी का वायरल हुआ 'पब' वाला वीडियो तो बिहार से भी आने लगा रिएक्शन, पढ़ें पप्पू यादव ने क्या कहा
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि पॉलिटिशियन की भी निजी लाइफ होती है. हमसे ज्यादा मत बोलवाइये, नहीं तो बहुत सारा बात फिर से बोल देंगे.
![राहुल गांधी का वायरल हुआ 'पब' वाला वीडियो तो बिहार से भी आने लगा रिएक्शन, पढ़ें पप्पू यादव ने क्या कहा Rahul Gandhi pub video going viral read what Pappu Yadav said on Congress Leader ann राहुल गांधी का वायरल हुआ 'पब' वाला वीडियो तो बिहार से भी आने लगा रिएक्शन, पढ़ें पप्पू यादव ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/9a9a475b6ccbca4e8318a5a2435b749a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा: पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पब में जाने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किसी की निजी जिंदगी से सामाजिक जीवन को क्यों जोड़ते हैं? मुझे समझ नहीं आता है कि राहुल गांधी शादी समारोह और निजी कार्यक्रम में नेपाल गए थे और टीवी ने तय कर दिया कि पब में थे.
जाप सुप्रीमो ने कहा कि पॉलिटिशियन की भी निजी लाइफ होती है. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर तंज कसा. पप्पू ने कहा कि हमसे ज्यादा मत बोलवाइये, नहीं तो बहुत सारा बात फिर से बोल देंगे. उन्होंने कहा, "मै इतना जनता हूं कि राहुल गांधी सामाजिक जीवन में सौहार्द, सांस्कृतिक और मन से खुले व्यक्तित्व वाले इंसान है."
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: जमानत के बाद एम्स से भी डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव, नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात पर दिया ये बयान
इकोनॉमी आधारित राजनीति करने का आह्वान
वहीं, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की बिहार में राजनीतिक इंट्री को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि हर आदमी को राजनीति करने का अधिकार है. उन्होंने कहा, "मैं तो चाहता हूं कि 40 साल से जो जड़ है, ये खत्म हो जाए. जाति-धर्म जैसी राजनीति बिहार से समाप्त हो. कंप्लीट इकोनॉमी पर आधारित राजनीति हो. इसके लिए पप्पू यादव ने अच्छे लोगों को राज्य की सियासत में शामिल होने का आह्वान भी किया.
जरूरी नहीं कि अच्छा रणनीतिकार अच्छा नेता भी हो
हालांकि, प्रशांत किशोर को लेकर जाप नेता ने कहा कि जो अच्छा रणनीतिकार है वह अच्चा नेता भी हो, यह जरूरी नहीं है. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि वें देश और दुनिया के महान बल्लेबाज थें, पर एक अच्छा राजनेता और कोच नहीं बन पाए.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर पर नेता प्रतिपक्ष का बयान, तेजस्वी ने कहा- हम नहीं देखते PK की खबर, तारकिशोर प्रसाद ने भी दिया कुछ ऐसा ही जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)