पटना: सासाराम में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है? आप सबने राम मंदिर का उद्घाटन समारोह देखा? क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखे? क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे, वो भूखे मर रहे थे. राम मंदिर का उद्घाटन समारोह में हिंदुस्तान के सभी अमीर लोग थे, लेकिन एक गरीब, किसान या मजदूर नहीं दिखाई दिए.
'आपको न तो सेना में भर्ती किया जाएगा'
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे (केंद्र) भारत के रक्षा बजट का इस्तेमाल जवानों के प्रशिक्षण और सुरक्षा के लिए नहीं करना चाहते. आपको न तो सेना में भर्ती किया जाएगा, न रेलवे में, न ही किसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई में. क्यों? सरकार चाहती है कि आप संविदा मजदूर बनें. उन्होंने नाम 'अग्निवीर' दिया है, लेकिन वह एक संविदा मजदूर हैं. यही सच है. वे जब चाहें उसे बर्खास्त कर सकते हैं, बिना उससे पूछे, बिना पेंशन के, उसे बाहर निकाल सकते हैं.
एमएसपी कांग्रेस सुनिश्चित करेगी- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आता है तो उनकी पार्टी देश में किसानों की लंबे समय से लंबित मांगों को स्वीकार करेगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करेगी. किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी किसानों ने कांग्रेस से कुछ मांगा हैं, उन्हें दिया गया है. चाहे कर्ज माफी हो या एमएसपी, कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों की रक्षा की है और हमेशा ऐसा करती करेगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का ड्राइवर बनकर तेजस्वी यादव ने क्या संदेश दिया? BJP, RJD, कांग्रेस और JDU ने बता दिया