बिहार में बोले राहुल गांधी- दशहरे पर रावण की जगह पीएम मोदी का जला पुतला, ये दुख की बात
राहुल गांधी ने कहा, आम तौर पर दशहरे में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं. पहली बार पंजाब में देखने को मिला कि दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी, अंबानी जी और अडानी जी के पुतले जलाए जा रहे हैं.
चंपारण: बिहार में विधानसभा के पहले चरण के लिए जहां एक तरफ 71 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैलियों को संबोधित किया. इसके बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वेस्ट चंपारण में जनसभा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''आम तौर पर दशहरे में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं. पहली बार पंजाब में देखने को मिला कि दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी, अंबानी जी और अडानी जी के पुतले जलाए जा रहे हैं. 2020 में पूरे पंजाब में रावण नहीं जलाया जा रहा है, मोदी-अंबानी-अडानी का पुलता जलाया जा रहा है.''
राहुल ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे पर उनका पुतला जल रहा है.'' उन्होंने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बेंगलुरु में रोजगार मिलता है लेकिन बिहार में नहीं मिलता.