राहुल गांधी का BJP पर तंज, कहा- 'आपको वैक्सीन कब मिलेगी, अपने राज्य का चुनाव शेड्यूल देखें'
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दिए जाने का वादा किया है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने निशाना साधा है.
नई दिल्ली: बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, ''भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है. ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख़ देखें.''
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी का घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी किया. पार्टी ने संकल्प पत्र को ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25' नाम दिया गया है.
इस दौरान बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
GOI just announced India’s Covid access strategy.
Kindly refer to the state-wise election schedule to know when will you get it, along with a hoard of false promises. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2020
सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका निः शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
इसको लेकर हुए विवाद पर बीजेपी ने सफाई दी है. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि निर्मला सीतारमण के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. सभी पार्टियां घोषणापत्र जारी करती हैं. मामूली लागत पर सभी भारतीयों को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य इसे फ्री कर सकते हैं. बिहार में हम करेंगे.
फ्री वैक्सीन के वादे में फंसी BJP की सफ़ाई, भूपेन्द्र यादव बोले- राज्य सरकार फ्री कर सकती है