समस्तीपुर के राहुल ने किया कमाल, UPSC की परीक्षा में 202वां रैंक लाकर बिहार का नाम किया रौशन
आईआईटी के छात्र रहे राहुल ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए एमएनसी की छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरू की. पहले अटेम्प्ट में असफल होने के बावजूद हिम्मत उन्होंने नहीं हारी और मन लगाकर कर दूसरी बार परीक्षा की तैयारी की.
समस्तीपुर: दृढ़ इच्छा शक्ति और सच्ची लगन हो तो इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर लेता है. इस बात को सच कर दिखाया है बिहार के समस्तीपुर के छोटे से कस्बे धुरलख के रहने वाले राहुल मिश्रा ने, जिन्होंने अपनी सच्ची लगन और मेहनत के बल पर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. राहुल ने देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी में AIR-202 हासिल किया है.
बता दें कि धुरलख निवासी विपिन कुमार मिश्र के बड़े बेटे राहुल मिश्रा की बेसिक पढ़ाई समस्तीपुर से हुई है. प्लस-टू के बाद राहुल नें वर्ष 2016 में बीएचयू से आईआईटी कंप्लीट की और एमएनसी में 6 महीने तक काम किया. लेकिन मन में सिविल सर्विस की इच्छा होने की वजह से राहुल नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी में जुट गए.
मिली जानकारी अनुसार राहुल ने पैतृक गांव में ही रहकर तैयारी शुरू की, जिसमें उनके शिक्षक पिता ने भी काफी सहयोग किया. पहली बार में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन बिना हताश हुए वो लगातार तैयारी में जुटे रहे और फिर दूसरी बार में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 202 रैंक हासिल किया. बेटे के इस उपलब्धि से पूरा परिवार बेहद खुश है.
राहुल के पिता ने बताया कि राहुल शुरू से ही मेधावी रहा है. उसकी कठिन परिश्रम का ही ये परिणाम है. लेकिन राहुल इतने से ही खुश नहीं है. उसकी तैयारी आगे भी जारी रहेगी. वहीं अपनी इस सफलता पर राहुल का कहना है कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है, इसमें उनके पिता का भी काफी सहयोग मिला है.