आरा: बिहार के आरा मंडल कारा में लगातार पुलिस की कार्रवाई हो रही है. इसके बाद भी वहां गैरकानूनी गतिविधियां नहीं थम रहा है. आरा जेल में एक बार फिर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने जेल के वार्ड के पीछे से 35 मोबाइल बरामद किया है. छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मंडल कारा में 29 नवंबर से लेकर दो दिसंबर के बीच 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान चलाया गया था. 


आरा जेल में बीते सप्ताह भी छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में करीब आठ मोबाइल, पांच सिम और चार चार्जर के अलावा खैनी और गांजा की पुड़िया मिली थी, जिसके बाद सहायक जेलर गौतम सिंह और कक्षपाल रवि को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद एक बार फिर से जिला अधिकारी राजकुमार के निर्देश पर शनिवार को मंडल कारा में में छापेमारी की गई. जेल के वार्ड एक से सात और 14 नंबर वार्ड के पीछे मीट्टी के गड्ढे में छिपाए गए करीब 35 मोबाइल को बरामद किया गया. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने पूरे मंडल कारा में तलाशी ली और बरामदगी का वीडियो बनाकर डीएम को भेज दिया है.


कई पुलिस अधिकारी निलंबित


एक साथ काफी संख्या में मोबाइल मिलने के बाद कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने कारा उपाधीक्षक मो. सरवर इमाम खान, उच्च कक्ष पाल मों एजाज और कक्षपाल जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि खुफिया रिपोर्ट के बाद आरा जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जिला प्रशासन को इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था कि कई जिलों में हो रही आपराधिक घटनाओं के तार जेल से जुड़े हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. 


आपराधिक वारदातों का है जेल कनेक्शन


वहीं, जेल से बरामद मोबाइल से आपराधिक वारदातों का जेल कनेक्शन भी सामने आ गया है. जेल से ही कई गैंग आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. छापेमारी के दौरान कई आपराधिक छवि के कैदियों से पूछताछ भी की गई. शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू की दिनदहाड़े हत्या समेत कई आपराधिक वारदातों में जेल कनेक्शन सामने आ रहे हैं. इन कनेक्शन के बाद आरा जेल में सर्च ऑपरेशन जारी है.


विगत दिनों भी की गई थी छामेमारी- डीएम


इस मामले में भोजपुर के डीएम राज कुमार बताया कि मेरे नेतृत्व में विगत दिनों आरा जेल में छापामारी की गई थी, जिसमें आठ मोबाइल, पांच सिम कार्ड एवं चार चार्जर बरामद हुए थे. उसी दिन जेल अधीक्षक को चेतावनी दी गई थी कि यह उनका कर्तव्य है कि वह अपने मंडल कारा में निश्चित रूप से प्रतिदिन छापामारी करें. उसके तहत उन्होंने शनिवार को आरा जेल में सघन छापेमारी की, जिसमें करीब तीस की संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं. यह उनकी उपलब्धि है.


डीएम ने दिए कई निर्देश


डीएम ने आगे बताया कि इस मामले में जेल प्रशासन के जो भी लोग शामिल होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि निलंबन की करवाई जेल अधीक्षक की ओर से की गई है. मेरे द्वारा विस्तृत रिपोर्ट आईजी जेल को भेजी गई थी. इसके अलावा जेल में बंद 15 कैदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित किए जाने की भी अनुशंसा मुख्यालय को कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: Ram Nath Kovind Patna: महावीर मंदिर और पटना साहिब में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टेका मत्था, जानें क्या कहा