Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में गृह विभाग, बिहार की कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी
Bihar Police: आरा, सासाराम, छपरा, पटना सहित कई जेलों के सभी सेल की सघन तलाशी ली गई है. हालांकि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामान बरामदगी की अभी तक सूचना नहीं है.
![Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में गृह विभाग, बिहार की कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी Raid in the jails of Patna Sasaram and Arrah after order of Home Department regarding Lok Sabha elections ANN Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में गृह विभाग, बिहार की कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/494b717a07e8f70a680b03edc72cfae01708240703295624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: गृह विभाग (Home Department) के आदेश पर आरा, सासाराम, छपरा, पटना सहित कई जिलों के जेलों में जिलों की पुलिस टीम ने छापेमारी की है. जेलों के सभी सेल की सघन तलाशी ली गई है, जिसमें कैदी रहते हैं. अचानक तलाशी से जिलों में जेल के अंदर हड़कंप मच गया. जेलों के हॉस्पिटलों की भी जांच की गई है. हालांकि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामान बरामदगी की अभी तक सूचना नहीं है. पटना में बेऊर जेल में भी छापेमारी हुई है. दो सिम कार्ड, खैनी मिला है.
कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ
मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने छपरा जेल में भी छापा मारा. छपरा मंडल कारा में ये छापेमारी तीन घंटे से ज्यादा देर तक चली. हालांकि इस छापेमारी में जेल के अंदर कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं, सासाराम मंडल कारा में छापेमारी की गई. रोहतास के डीएम नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. सुबह करीब 5:30 बजे डीएम और एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. अहले सुबह इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए रूटीन जांच किया गया है
बिहार के कई जेलों से संदिग्ध गतिविधियों की खबर के बाद बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गई. अभी तक किसी आपत्तिजनक सामान के बरामद होने की कहीं से खबर नहीं मिली है. बता दें कि बिहार में गृह विभाग सीएम नीतीश के पास है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह रूटीन जांच किया गया है. इससे पहले बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था. गृह विभाग चुनाव को लेकर एक्शन में दिख रहा है. पुलिस विभाग अभी से सभी जिलों में मुस्तैदी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Violence: भागलपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच घंटों चली गोली, थाने की गाड़ी को फूंका, क्या है मामला?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)