बक्सर, जहानाबाद और सिवान समेत बिहार के कई जेलों में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद
पंचायत चुनाव से पहले बिहार के बक्सर जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में दो घंटे तक छापेमारी चली. इस दौरान आपत्तिजनक समान के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
![बक्सर, जहानाबाद और सिवान समेत बिहार के कई जेलों में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद Raids in many jails of Bihar, including Buxar, Jehanabad and Siwan, found objectionable goods ann बक्सर, जहानाबाद और सिवान समेत बिहार के कई जेलों में छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03170719/jail.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को कंट्रोल करने के मद्देनजर बुधवार के अहले सुबह सूबे के कई जिलों के जेल में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जेल से मोबाइल, कैंची, डायरी समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. जेल में इन सामानों के बरामदगी से जहां पुलिस सकते में है. वहीं, अहले सुबह हुई छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया है.
डीएम और एसपी की नेतृत्व में हुई छापेमारी
बता दें कि सिवान जेल में डीएम और एसपी की नेतृत्व में लगभग दो घण्टे तक छापेमारी चली. इस दौरान जेल के अंदर दो चाकू बरामद किया गया है. वहीं, छपरा मंडलकारा में डीएम, एसएसपी और एसडीयो सदर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. इस दौरान तीन मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किया गया है.
इधर, पंचायत चुनाव से पहले बिहार के बक्सर जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में दो घंटे तक छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ आपत्तिजनक समान के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं, जहानाबाद जेल में भी छापेमारी की गई. हालांकि, काफी सघन तलाशी के बावजूद पूरे जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. छापेमारी के बाद जहानाबाद डीएम ने बताया कि पंचायत चुनाव साथ-साथ जेल सुधार को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश पर छापेमारी की गई है.
जेल के अंदर दो धारदार कैंची बरामद
बेगूसराय जेल में भी अहले सुबह डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार, एसडीओ संजीव चौधरी की नेतृत्व में 2 घंटे तक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेल के अंदर दो धारदार कैंची बरामद किया. इसके अलावा कई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया है. लेकिन दो धारदार कैंची मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं. इधर, मोतिहारी सेंट्रल जेल में सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी की गई. इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें -
विधान परिषद में भड़के CM नीतीश, RJD एमएलसी को कहा- हम सब समझ रहे, आप क्यूं... RLSP और जेडीयू के विलय को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)