Watch: मनमोहन सिंह के काल में कम हुआ था रेलवे का भाड़ा, उन्नति की ओर बढ़ा था देश, बोले लालू यादव
Manmohan Singh Death: लालू यादव ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को ईमानदार और निष्ठावान बताया. कहा कि इस तरह का नेता नहीं मिल सकता है. उन पर कोई आरोप नहीं था.
Manmohan Singh News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर देश भर में शोक की लहर है. उनके किए गए कामों को याद किया जा रहा है. इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी उनके साथ अपने बीते हुए दिन को याद किया है. मनमोहन सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
शुक्रवार (27 दिसंबर) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में लालू यादव ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को ईमानदार और निष्ठावान बताया. कहा कि इस तरह का नेता नहीं मिल सकता है. उन पर कोई आरोप नहीं था. लालू ने कहा, "मैं उन्हीं के मंत्रिमंडल में मंत्री था. उनका बहुत बड़ा सहयोग मिला जब हम रेल मंत्री थे. उनके निधन की खबर सुनकर बहुत गहरा आघात लगा है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके जो परिवार हैं उनको भी शक्ति मिले. वो मेरी बहुत प्रशंसा करते थे. उनके काल में ही रेलवे में भाड़ा कम किया गया. उन्नति की ओर देश बढ़ा. 10 साल तक वे प्रधानमंत्री रहे. अब नहीं रहे. बहुत तकलीफ है."
लालू की बेटी सांसद मीसा भारती ने भी जताया शोक
उधर दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन से समस्त देश दुखी है, स्तब्ध है! भारत को एक आर्थिक शक्ति बनाने में आपके अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा! अपार दुख की इस घड़ी में ईश्वर आपके प्रियजनों को संबल प्रदान करे. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
#WATCH | Patna | On the passing away of former PM Dr Manmohan Singh, RJD chief Lalu Yadav says," It is a big loss for the country. It is difficult to find a leader who was so honest. I was a minister in his Cabinet. I pray that his soul rests in peace and his family finds the… pic.twitter.com/IjLzqXbWYh
— ANI (@ANI) December 27, 2024
बता दें कि गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली के एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली. वे 92 वर्ष के थे. उनके निधन के बाद तमाम दल के नेताओं की ओर से लगातार शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Manmohan Singh: जब एक निवेदन पर बिहार आ गए थे मनमोहन सिंह, अब उनके निधन पर क्या बोले लालू यादव?