समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास से लाखों रुपये मूल्य का स्क्रैप गायब हो गया है. मामला सामने आने के बाद रेलवे महकमा में हड़कंप मच गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी जांच पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण गायब स्क्रैप के मूल्य का आकलन नहीं किया गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि लाखों रुपये का यह घोटाला हो सकता है.


इस संबंध में सोमवार को डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो स्क्रैप टेंडर किया गया था. इस टेंडर की आड़ में लगभग दो ट्रक से अधिक स्क्रैप गायब कर दिया गया. इसकी सूचना एक आरपीएफ कर्मी ने अपने वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद इस मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो स्क्रैप के गायब होने की बात सामने आई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: राखी सावंत के पति रितेश राज को लेकर बिहार की महिला का दावा- वो अब भी मेरे हैं, पढ़ें पूरा मामला 


पूरे प्रकरण की हो रही जांच


इधर, स्क्रैप के गायब होने का मामला सामने आने के बाद इससे संबंधित कर्मियों से पूछताछ के साथ ही इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे महकमा में दो डीजल इंजन के स्क्रैप गायब होने की चर्चा हो रही है, जबकि अधिकारी वर्षों पुराना ट्रॉली सहित अन्य स्क्रैप गायब होने की बात कह रहे हैं. इस मामले में आरपीएफ कमांडेंट एके लाल ने बताया कि इसको लेकर पूर्णिया कोर्ट आरपीएफ में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें एसएससी डीजल आरआर झा सहित दो ट्रक चालक, क्रेन ऑपरेटर को आरोपित किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी बोली- किसकी मां ने दूध पिलाया है? BJP अपने नेताओं को रोके, नहीं तो अंजाम बुरा