Railways Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छठ के बाद भीड़ को देखते हुए फिर चलाई जा रहीं ये 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
Chhath Puja Special Train: इन सात स्पेशल ट्रेनों में आपको दिल्ली, लोकमान्य तिलक, पुणे, अंबाला, आनंद विहार, रक्सौल आदि जाने के लिए गाड़ी मिल जाएगी. देखें पूरी लिस्ट.
Special Train 2023: छठ के बाद अब बाहर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ हो रही है. लोग किसी तरह मजबूरी में सफर कर रहे हैं. कई ट्रेनों में तो टिकट वेटिंग में भी नहीं मिल रहा है. स्पेशल ट्रेनें ही सहारा हैं. भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में कई शहरों से पूर्व मध्य रेल ने 07 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
बुधवार (22 नवंबर) को इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. रेलवे की ओर से चलाई जा रही इन सात स्पेशल ट्रेनों में आपको दिल्ली, लोकमान्य तिलक, पुणे, अंबाला, आनंद विहार, रक्सौल आदि जाने के लिए गाड़ी मिल जाएगी. नीचे देखें सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट.
गाड़ी सं. 05281/05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 24.11.2023 से 04.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 21.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 14 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 25.11.2023 एवं 02.12.2023 (शनिवार) को 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 06.00 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27.11.2023 एवं 04.12.2023 (सोमवार) को पुणे से 10.00 बजे खुलकर मंगलवार को 17.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 11 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 05565/05566 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (मानसी-खगड़िया-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2023 को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 25.11.2023 को अम्बाला कैंट से 03.40 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 21 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 05529/05530 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05529 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल 23, 26 एवं 29.11.2023 को दरभंगा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05530 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल 24, 27 एवं 30.11.2023 को आनंद विहार से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 05559/05560 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल 24.11.2023 से 04.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को दरभंगा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05560 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल 25.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, एसी चेयर कार के 02 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 05570/05569 रक्सौल-दरभंगा-रक्सौल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल - गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-दरभंगा अनारक्षित स्पेशल 24.11.2023 से 04.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को रक्सौल से 14.00 बजे खुलकर 18.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05569 दरभंगा-रक्सौल अनारक्षित स्पेशल 26.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दरभंगा 17.00 बजे खुलकर 21.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 05551/05552 सुपौल-पटना-सुपौल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (सहरसा-मानसी-न्यू बरौनी-मोकामा के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05551 सुपौल-पटना अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 23, 25, 26 एवं 27.11.2023 को सुपौल से 09.00 बजे खुलकर 15.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05552 पटना-सुपौल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 23, 25, 26 एवं 27.11.2023 को पटना से 16.15 बजे खुलकर 23.45 बजे सुपौल पहुंचेगी.