पटना: राजधानी पटना तेज बारिश से नगर निगम की पोल खुल गई है. पटना के कई इलाकों में जलजमाव (Water Logging in Patna) से लोग परेशान हो गए हैं. जल निकासी नहीं होने के कारण कई मोहल्ले की सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही कई इलाकों में सड़कें भी धंस गई हैं. बेली रोड पर नगर निगम की जल निकासी वाली गाड़ियों से पाइप के जरिए पानी निकाला जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों तक पूरे बिहार में बारिश (Rain in Bihar)का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मानसून की पहली बारिश से जलजमाव की समस्या को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.
सड़कें धंसने से कई वाहन फंसे
भारी बारिश से बोरिंग कैनाल रोड पर सड़कें धंस गईं. इससे मालवाहक वाहन भी फंस गया. यहां पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. भारी बारिश से जलजमाव हो गया था, लेकिन चालक को अंदाजा नहीं लगा. अब तक नगर निगम की टीम, प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं पहुंचे. चालक मदद की गुहार लगा रहा है. कोई सुन नहीं रहा. हालत यही रही तो ट्रक पलट जाएगी. सड़क धंसते जा रही है.
जलजमाव से वीआईपी इलाका प्रभावित
पटना के वीर चंद पटेल पथ पर जज कॉलोनी के पास चार अलग अलग जगहों पर भारी बारिश से सड़कें धंस गईं, जिससे ट्रैक्टर फंस गया है. सड़कें धंसते जा रही हैं. नगर निगम की टीम और प्रशासनिक अधिकारी कोई यहां नहीं है. बारिश अगर ऐसे ही होते रही तो बड़ी घटना हो सकती है. वहीं, चंद घंटों की बारिश में पटना के सबसे वीआईपी इलाके बोरिंग रोड में जलजमाव हो गया है. जल निकासी नहीं होने के कारण घुटने भर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे नगर निगम की तैयारी की पोल खुल गई, दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इस परेशानी से आम लोग जमकर सरकार और नगर निगम पर भड़ास निकाल रहे हैं.
'नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव जवाब दीजिए'
वहीं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में पटना नगर नर्क क्यों बन गया? डिप्टी सीएम व नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव यह जवाब दीजिए. जलनिकासी की व्यवस्था क्यों नहीं हुई? तैयारी पहले से क्यों नहीं की गई? नगर विकास विभाग में सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल हो रहा है. तेजस्वी के पास कुल पांच बड़े मंत्रालय है. अपने पास इतना मंत्रालय रखे हैं इसलिए काम नहीं कर पा रहे हैं. पटना कब तक डूबा रहेगा?
ये भी पढ़ें: Rain in Bihar: नवादा में वज्रपात से तीन युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना