Winter in Bihar: बिहार में राजधानी पटना में गुरुवार की देर रात हुई बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. तेज हवा और झमाझम बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. बीते कुछ दिनों से खिली हुई धूप को देकर लोगों ने ठंड के खत्म होने का अनुमान लगा लिया था. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने करवट बदली, जिससे फिर एक बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है. 


अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट


बता दें कि पटना में बारिश के साथ-साथ वैशाली, नालंदा और मुजफ्फपुर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश और मेघ गर्जन की सूचना है. गौरतलब है कि प्रदेश में मौसमी प्रभावों को देखते हुए पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ओर से अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश और मेघ गर्जन के भी आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में पछुआ हवा से ठंड के प्रभाव के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने वाला है. इसके प्रभाव से मौसम का मिजाज बदलने वाला है.


 






इन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी  


पटना, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, गया, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद के अधिकांश भागों में गुरुवार को मेघ गर्जन, बिजली चमकने व मध्यम स्तर के बारिश के आसार हैं. जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और बांका के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, नालंदा, नवादा और लखीसराय में ओले गिरने के आसार हैं.