पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Pateriya) ने कुछ आपत्तिजनक बयान दिए हैं. उन्होंने अपने एक संबोधन में कह दिया कि "जनता नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो. हत्या का मतलब है हराना". इसी बयान से देश की राजनीति गरमाई हुई है. ये गरमाहट बिहार तक पहुंच गई है. बिहार के पूर्व मंत्री ने भी इस मामले पर आवाज उठाई और कांग्रेस नेता पर हमला बोला. पूर्व मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राजा पटेरिया को कहा कि इस तरह के बयान देकर उन्होंने अपने संस्कार और नृशंस सोच जाहिर की है.


बिहार के पूर्व मंत्री का ट्वीट


बिहार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने ट्विटर पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि “मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेसी मंत्री आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कह कर, अपनी नृशंस सोच और संस्कार का परिचय दिया है, लेकिन एक बात जान लीजिए- 'काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का.” जाहिर सी बात है कि रामसूरत राय बीजेपी के नेता हैं और प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस तरह के आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है.



उधर, केंद्र में इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. सभी राजनेता इसका विरोध कर रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो उनके खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं. पूर्व मंत्री पटेरिया पर मामला भी दर्ज हुआ है. हालांकि कांग्रेस खुद राजा पटेरिया के विवादित बोल से पल्ला झाड़ रही. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री या किसी के भी खिलाफ इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी किनारा करती है.


क्या था बयान


दरअसल, एमपी के पन्ना में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा था कि अगर संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो. हत्या का मतलब है हराना. इसका वीडियो वायरल हो गया. उसके बाद मुद्दे ने तूल पकड़ा है. हालांकि इस विवाद के बाद राजा पटेरिया ने एक वीडियो भी जारी किया और कहा कि वो गांधीवादी आदमी हैं. किसी की हत्या की बात नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया है. इस बवाल पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुस्सा प्रकट किया था और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कई कांग्रेस पर हमला बोला.


यह भी पढ़ें- Rohini Acharya Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आईं रोहिणी, कहा- पापा की तबीयत नासाज, दुआ करें