Bihar News: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब कोटा में गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Osama Shahab: ओसामा शहाब इन दिनों विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, राजस्थान पुलिस द्वारा ओसामा शहाब की गिरफ्तारी की बात सामने आई है.
![Bihar News: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब कोटा में गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई Rajasthan Police detained Osama Shahab son of former MP Shahabuddin ann Bihar News: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब कोटा में गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/1e2fd799638e5be544178411efd913ca1697470947505624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Osama Shahab Arrest: पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) सहित दो अन्य को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है. कोटा के रामगंज मंडी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाने में पुलिस ओसामा शहाब से पूछताछ कर रही है. कोटा के ग्रामीण एसपी कविंद्र सागर ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में ओसामा शहाब पर सीवान के हुसैनगंज थाना और मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. एफआईआर के बाद से ओसामा शहाब फरार चल रहा था.
दिल्ली से जा रहे थे गोवा
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मनोज ने बताया कि ओसामा शहाब के साथ उसके दो साथी वसीम और सेफ को भी धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. यह दिल्ली से गोवा जा रहे थे तभी नाकाबंदी में एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. यह बिहार नंबर कार में सवार थे.
ओसामा शहाब पर दर्ज है कई प्राथमिकी
बता दें कि पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब एक बार फिर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रंगदारी और धमकी देने मामले में उनका नाम सामने आया था. जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर ओसामा शहाब के विरुद्ध थाने में आवेदन दिए गए थे. इसके साथ ही रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला मामले में भी ओसामा शहाब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत ओसामा शहाब पर प्राथमिकी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Hajipur Murder: हाजीपुर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, बैंक के बाहर खड़े थे बदमाश, पुलिस ने रोका तो की फायरिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)