जामताड़ा: देश में साइबर क्राइम का सबसे बड़ा अड्डा बन चुके झारखंड के जामताड़ा जिले में गुरुवार की देर शाम राजस्थान पुलिस की टीम पहुंची. साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची टीम ने झारखंड पुलिस की टीम के साथ मिलकर साइबर अपराधी विकास कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. जबकि, गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है.


14 लाख रुपये जब्त


हालांकि, फरार आरोपी कलीम अंसारी के घर से 14 लाख तीन हजार 900 रुपये बरामद किया गया है. पैसों के साथ पुलिस ने आठ मोबाइल फोन,18 सिम, 04 पासबुक, 04 एटीएम कार्ड और 03 मोबाइल के खाली डिब्बे भी बरामद किए हैं. बता दें कि छापेमारी जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में की गई थी. 


किसी बड़े अधिकारी को लगाया चूना


पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त कलीम अंसारी भागने में सफल रहा, जबकि विकास मंडल पकड़ा गया. बताया जाता है कि राजस्थान के किसी बड़े अधिकारी के खाते से इन साइबर चोरों ने रुपये उड़ा लिए हैं. लेकिन इस बात का खुलासा करने से पुलिस बच रही है. 


मिली जानकारी अनुसार राजस्थान की पुलिस सड़क मार्ग से जामताड़ा पहुंची, जिसके बाद झारखंड पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. बता दें कि जामताड़ा को देश का साइबर क्राइम हब माना जाता है. यहां कम पढ़े-लिखे नौजवान साइबर क्राइम की दुनिया में कदम रख कर देश के सभी हिस्सों में नेटवर्किंग के जरिये अपराध करते हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार: बारिश नहीं झेल पाई 500 करोड़ में बनी सड़क, बीच में हुई ध्वस्त, पड़ोसी राज्य से संपर्क टूटा


बिहार: नीतीश सरकार में सड़क पर ‘गुंडे’, पत्रकार को मारने के लिए दौड़ाया, कहा- पत्रकारिता छुड़ा देंगे