Sushil Kumar Modi Death: 'सुशील जी हम छपरा जीतेंगे, आपको बहुत कुछ करना है...', बोलते-बोलते भावुक हो गए राजीव प्रताप रूडी
Sushil Kumar Modi Death News: राजीव प्रताप रूडी ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. पढ़िए एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने क्या कुछ कहा.
Sushil Kumar Modi Died: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने सुशील कुमार मोदी से जुड़ी कुछ पुरानी बातों को साझा किया. बोलते-बोलते राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) भावुक हो गए.
'जब विधायक बना तब से रहा संबंध'
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बहुत लोग सुशील मोदी को करीब से नहीं जानते होंगे, लेकिन 1990 में जब मैं विधायक बना तब से संबंध है. सुशील मोदी एक ऐसे व्यक्ति थे जो बहुत मजबूत थे. बिहार पर उनकी अच्छी पकड़ थी, लेकिन वो सब तो राजनीतिक बात थी छोड़ दीजिए. लंबे अरसे तक राजनीति करते रहे लेकिन दोस्तों के दोस्त थे. मजबूत थे और सच के साथ खड़े रहते थे. बेबाकी से अपनी बात रखते थे.
'कुछ दिनों पहले हुई थी मुलाकात'
रूडी ने कहा कि सुशील कुमार मोदी एक दोस्त थे, गार्जियन थे, एक नेता थे. बस इतना ही कहेंगे कि सुशील मोदी एक सितारा था जो चला गया. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने मुलाकात की थी. राजेंद्र नगर स्थित उनके घर पर गए थे. वो रोने लगे. मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि सुशील मोदी कभी रो सकते हैं. उनकी पत्नी उनका हाथ पकड़कर बैठी थी. वो इशारों से बात कर रहे थे.
राजीव प्रताप रूडी ने मुलाकात के पल का जिक्र करते हुए आगे कहा, "मैं पूरा हंसाने की कोशिश की. कहा कि हम छपरा जीतेंगे. सब अच्छा होगा. सुशील जी आपको बहुत कुछ करना है." रूडी ने कहा कि उन्होंने उनको सुझाव दिया था कि दिल्ली में इलाज कराइए. रूडी ने कहा, "वो समय मुझे पूरी तरह से याद है. बहुत दुखी हूं. शाम से बहुत परेशान हूं. अब मैं कुछ नहीं बोल पाउंगा...". इतना कहते हुए राजीव प्रताप रूडी भावुक हो गए.
यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Death: 'समय आ गया है...', सुशील कुमार मोदी की शादी में अटल बिहारी वाजपेयी ने क्या कहा था?