Rajiv Pratap Rudy Reaction on Rohini Acharya: बिहार की सारण लोकसभा सीट से इस बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) चुनाव लड़ने वाली हैं. मंगलवार (02 अप्रैल) को सारण लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने रोड शो किया. लोगों से मिलीं. उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा. इन सबके बीच सारण से मौजूदा बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (02 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.


राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं लालू-राबड़ी के खिलाफ सारण में लोकसभा चुनाव लड़ चुका हूं. राबड़ी देवी को हराए थे. लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को भी हम चुनाव हराए थे. उनकी बेटी रोहिणी चुनाव सारण से लड़ रही हैं या नहीं यह मुझे नहीं पता, लेकिन ऐसा है भी तो कोई बात नहीं. उनको अधिकार है.


आरजेडी का कार्यकर्ता क्यों नहीं लड़ता चुनाव?


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि हमेशा लालू यादव और उनके परिवार के लोग ही सारण से चुनाव क्यों लड़त रहे? ऐसा ही क्यों हो रहा है? क्या कोई आरजेडी कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ सकता क्या? सारण से आरजेडी के सामान्य कार्यकर्ताओं को लालू क्यों नहीं टिकट देते हैं?


राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "लालू जी से मेरी नाराजगी इस बात को लेकर है कि रोहिणी बीमार रहती हैं. रोहिणी को क्यों चुनाव लड़ाने के नाम पर धूप, गर्मी में लालू जी घुमा रहे हैं?"


40 सीटों पर जीतने का किया दावा


आगे राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पांच साल में बतौर सांसद हमने विकास का काम किया. माहौल पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. हम लोग बस एक माध्यम हैं. बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देता हूं कि मुझे फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट एनडीए जीतेगा. देश में एनडीए 400 पार करेगा.


'लोग कहते हैं सारण में रूडी की गारंटी'


उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि देश में मोदी की गारंटी है तो लोग कहते हैं कि सारण में तो रूडी की गारंटी है. विपक्ष इस चुनाव में कहीं दिखाई नहीं दे रहा न बिहार के स्तर पर न राष्ट्रीय स्तर पर. इंडिया गठबंधन विरोधाभास की पुड़िया है."


यह भी पढ़ें- Watch: 'पिता को किडनी दी... सारण की जनता के लिए जान हाजिर', रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान