पटना: बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा. सरकार इस बात का निर्णय ले सकती है कि किसे कौन से स्तर की सुरक्षा दी जाएगी.
बता दें कि बिहार के सारण के सांसद रूडी ने 2014 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था. उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत इससे बाहर कर दिया गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राजीव प्रताप रूडी ने सारण सीट से ही जीत हासिल की.
मालूम हो कि देशभर में VIP लोगों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए उन्हें अलग-अलग स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाती है. हालांकि किस प्रकार की सुरक्षा बड़े नेताओं और अधिकारियों को दी जाएगी इसका निर्धारण सरकार करती है. खुफिया विभागों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर विभिन्न व्यक्तियों को अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है.
भारत में सुरक्षा व्यवस्था
दरअसल, भारत में सुरक्षा व्यवस्था को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है. जेड प्लस (Z+), (उच्चतम स्तर), जेड (Z), वाई (Y) और एक्स (X) श्रेणी. सरकार इस बात का निर्णय ले सकती है कि इन चार श्रेणियों में किसे कौन से स्तर की सुरक्षा देनी है. सरकार खतरे के आधार पर यह वीआईपी सुरक्षा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद, नौकरशाह, पूर्व नौकरशाह, जज, पूर्व जज, बिजनेसमैन, क्रिकेटर, फिल्मी कलाकार, साधु-संत या आम नागरिक किसी को भी दे सकती है.
यह भी पढ़ें-
पार्टी छोड़ने के बाद LJP नेता ने लगाए चिराग पर गंभीर आरोप, कहा- तिहाड़ जेल कर रहा उनका इंतजार