पटना: फरवरी को इश्क करने वालों का महीना कहा जाता है. सात फरवरी यानी आज से वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो गई है. आज से 14 फरवरी तक मोहब्बत करने वाले एक दूसरे से अपने इश्क का इजहार कर सकते हैं. वैसे देखा जाए तो भारत में ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं जो प्रेम का प्रतीक हैं. उनके प्यार और रिश्ते से लोगों को काफी कुछ देखने और सीखने को मिलता है. हम अपने सीरीज में उन्हीं प्रेम कहानियों में शुमार बिहार के बड़े नेताओं की प्रेम कहानियों के बारे में आपको बताएंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. हवा में उड़ान भरने के दौरान ही उन्होंने अपने इश्क की मंजिल पाई है.
एयर होस्टेस नीलम से की शादी
राजीव प्रताप रूडी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वह बिहार के सारण से लोकसभा सांसद हैं. वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी का नाम नीलम प्रताप सिंह है. साल 1991 में दोनों प्रेम विवाह के बंधन में बंधे थे. नीलम हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. फिलहाल शादी से उनको दो खूबसूरत बेटियां हैं. उनका नाम अतिशा प्रताप सिंह और अवश्रेया रूडी है. राजीव प्रताप रूडी ने पायलट की ट्रेनिंग भी ली हैं. साथ ही उनती पत्नी नीलम प्रताप भी एयर होस्टेस थीं. हवाई यात्रा के दौरान ही नीलम से उनको प्रेम हुआ. प्रेम प्रसंग आगे बढ़ा तो विवाह का प्रस्ताव आया जिसके बाद 1991 में दोनों ने शादी कर ली.
हवा में उड़ान भरने के दौरान हुआ इश्क
जब राजीव प्रताप रूडी केंद्र में उड्डयन मंत्री बने तो नीलम ने एयर होस्टेस की जॉब छोड़ दी. नीलम ने करीब 10 सालों तक इंडियन एयरलाइंस में काम किया है. वहीं राजीव प्रताप रूडी सुखोई सहित कई विमान उड़ा चुके हैं. अच्छे घराने से ताल्लुक रखने वाले राजीव अक्सर हवाई यात्रा किया करते थे. इस दौरान ही उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली और एयर होस्टेस नीलम से इश्क कर बैठे. अब दोनों काफी सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करते हैं. अक्सर बॉलीवुड की कई पार्टियों में इस जोड़े को देखा जा सकता है. वहीं नीलम प्रताप भी फैशन शो में दिखती रहती हैं.
राजीव और नीलम की दो बेटियां
शादी के बाद राजीव और नीलम प्रताप रूडी को दो बच्चे हुए. दोनों ही बेटियां हैं. दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत भी हैं. एक बेटी का नाम अतिशा प्रताप सिंह और दूसरी का नाम अवश्रेया रूडी है. कहा जाता है कि पिता राजीव की आगे की विरासत अतिशा संभालेंगी. अतिशा सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहती हैं और कई सारी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. माता पिता के साथ साथ कई दफे वह राजनीतिक कार्यक्रमों में भी नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 57 का दूल्हा और 48 की दुल्हन, प्रेमी-प्रेमिका की पंचों ने करवाई शादी, अब परिजनों ने किया बेदखल