ETG Survey: सारण से राजीव प्रताप रूडी या रोहिणी आचार्य मारेंगी बाजी? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
Times Now ETG Survey: सारण लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी को मौका दिया है.
Times Now ETG Survey VVIP Seat: 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की कई सीटों पर पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. चुनावी मैदान में वो प्रचार-प्रसार के लिए भी उतर चुके हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में शामिल दल के नेता जीत के लिए जोरशोर से लगे हैं. इसी क्रम में टाइम्स नाउ और ईटीजी ने सर्वे बिहार की वीवीआईपी सीटों का सर्वे किया है. रविवार (07 अप्रैल) की रात सर्वे का नतीजा जारी किया गया.
वीवीआईपी सीटों में सारण लोकसभा क्षेत्र भी है. यह सीट इसलिए क्योंकि बीजेपी का गढ़ माना जाता है और इस बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. बीजेपी से उनका मुकाबला राजीव प्रताप रूडी से होने वाला है. ऐसे में टाइम्स नाउ और ईटीजी ने सर्वे किया कि सारण में रूडी या फिर रोहिणी आचार्य किसकी जीत होगी? इस पर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. लोगों की राय में यह बात सामने आई है कि इस सीट से 2024 में भी राजीव प्रताप रूडी ही आगे रहेंगे. रोहिणी आचार्य मुकाबले में पीछे रह जाएंगी.
क्षेत्र में जोरशोर से हो रहा प्रचार प्रसार
बता दें कि रोहिणी आचार्य ने हाल ही में सारण लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया है. उनके रोड शो के दौरान काफी संख्या में आरजेडी के समर्थक और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई. रोहिणी आचार्य भी नेता के रूप में दिखीं और बीजेपी को खूब घेरा. विकास के मुद्दों पर बात की. माना जा रहा है कि सफल रोड शो और जनसंपर्क अभियान हुआ है.
बीजेपी ने फिर दिया राजीव प्रताप रूडी को मौका
सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी को इस बार भी बीजेपी ने मौका दिया है. वह 2014 में 2019 में यहां से चुनाव जीते थे. इस बार भी जोरशोर से वह तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि पुराने परिसीमन में यह छपरा लोकसभा क्षेत्र था. 2009 से नए परिसीमन के बाद इस क्षेत्र का नाम सारण लोकसभा क्षेत्र हुआ.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'आज भी लोगों में लालू की दहशत और डर का माहौल'- राजीव प्रताप रूडी