'...तो विशेष दर्जा की बात कहां से की जा रही?', मांझी और JDU को राजीव प्रताप रूडी ने दिया जवाब
Rajiv Pratap Rudy: राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमें यह देखना है कि बिहार को विशेष में क्या मिलेगा? विशेष पैकेज की बात की जाए तो मैं समझता हूं कि बिहार को बड़ा लाभ होगा.
Rajiv Pratap Rudy Reaction on Bihar Special State: 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. बजट पेश होने से पहले विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बिहार में एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन में शामिल नेता ही अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी भी विशेष राज्य की मांग कर रही है तो वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कह दिया है कि विशेष दर्जे की मांग करना पत्थर पर सिर पटकने जैसा है. अब बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बीते रविवार (14 जुलाई) को इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.
'विशेष राज्य से बड़ा है कि विशेष पैसा क्या मिलता है'
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "पहले समझना होगा विशेष पैकेज की परिभाषा क्या है. जो मांझी जी ने कहा, भारत की सरकार ने पूरे तौर से संकल्प के साथ बिहार के विकास में आगे हाथ बटाकर के देश के प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है. जेडीयू हमारा अभिन्न साथी है जिस तरह से दक्षिण में टीडीपी है. विशेष राज्य से बड़ा है कि विशेष पैसा क्या मिलता है."
'विशेष पैकेज की बात की जाए तो बिहार को बड़ा लाभ होगा'
बीजेपी सांसद ने कहा, "उसको आप पैसा कह लें, दर्जा कह लें, लेकिन सब कुछ भारत सरकार की उस निवेश पर निर्भर करता है. हमें यह देखना है कि बिहार को विशेष में क्या मिलेगा? पैकेज में तो बहुत कुछ आएगा और बिहार तो वैसे भी विशेष है तो विशेष दर्जा की बात कहां से की जा रही है? विशेष पैकेज की बात की जाए तो मैं समझता हूं कि बिहार को बड़ा लाभ होगा."
बता दें कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी बीते रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सोनपुर में एक सीएनजी पंप का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. यहीं पत्रकारों ने उनसे विशेष राज्य की हो रही मांग को लेकर सवाल किया था. इस पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'पत्थर पर सिर नहीं पटकें', बिहार के नेताओं को मांझी ने ऐसा क्यों समझाया?