Watch: राजीव प्रताप रूडी के नामांकन से पहले उनका VIDEO वायरल, रोहिणी आचार्य बोलीं- 'सुनिश्चित हार...'
Rajiv Pratap Rudy Video Viral: सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. मीसा भारती आरजेडी से नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. आज गुरुवार को राजीव प्रताप रूडी नामांकन करेंगे.
![Watch: राजीव प्रताप रूडी के नामांकन से पहले उनका VIDEO वायरल, रोहिणी आचार्य बोलीं- 'सुनिश्चित हार...' Rajiv Pratap Rudy Video Viral on Social Media Before Nomination Rohini Acharya Targeted BJP Candidate Watch: राजीव प्रताप रूडी के नामांकन से पहले उनका VIDEO वायरल, रोहिणी आचार्य बोलीं- 'सुनिश्चित हार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/7ff204228b55d777c86e1e3f13541a681714638022660169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस सीट पर मुख्य रूप से बीजेपी और आरजेडी में लड़ाई है. बीजेपी ने जहां एक बार फिर से राजीव प्रताप रूडी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं आरजेडी से मीसा भारती मैदान में हैं. मीसा भारती नामांकन दाखिल कर चुकी हैं जबकि आज गुरुवार (02 मई) को राजीव प्रताप रूडी पर्चा भरेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने निशाना साधा है.
रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक वीडियो को रिट्वीट किया है और लिखा है, "घोर निराशा, हताशा व तनाव में हैं सारण के वर्तमान भाजपा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी. सुनिश्चित हार होते देख अवसाद ग्रस्त हो सामंती लहजे में बेरुखी से क्षेत्र की आम जनता के साथ संवाद कर रहे हैं Rude रूडी जी."
घोर निराशा , हताशा व् तनाव में हैं सारण के वर्तमान भाजपा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी ... सुनिश्चित हार होते देख अवसाद - ग्रस्त हो सामंती लहजे में बेरुखी से क्षेत्र की आम जनता के साथ संवाद कर रहे हैं Rude रूडी जी https://t.co/S47XgYto4q
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 2, 2024
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो आरजेडी के प्रवक्ता नवल किशोर ने शेयर किया है. इस वीडियो में राजीव प्रताप रूडी गाड़ी में बैठे हैं जबकि बाहर खड़े लोग उनसे कुछ-कुछ पूछ रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी लोगों से कह रहे, "आपके गांव में गैस पाइपलाइन पहुंच रहा है या नहीं? मेहनत करने पर पहुंचता है. बिजली 24 घंटा है, एसी चलाकर रह रहे हो, कैसे रह रहे हो बाबू?"
इस पर लोगों ने कहा कि ये तो मूलभूत सुविधा है. राजीव प्रताप रूडी जवाब में कहते हैं, "मूलभूत तो कभी नहीं रहा. आपके गांव में कभी रोड भी नहीं था ना आपके गांव में बिजली थी और कहते हैं भेंट कब होगी." इस पर पीछे से किसी व्यक्ति ने कहा कि भेंट तो करनी होगी. राजीव प्रताप रूडी कहते हैं हम तो नहीं आएंगे. इस पर एक शख्स ने कहा कि बढ़िया है मत आइए. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.
उधर नामांकन से पहले गुरुवार को सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने रोड शो किया. उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. अब देखना होगा कि चुनावी मैदान में कौन किस पर भारी पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan Nomination: नामांकन से पहले चिराग पासवान ने की पूजा, अचानक क्यों हो गए भावुक? VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)