Rajiv Pratap Rudy Interview: बिहार की सारण लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी की जीत हुई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका मुकाबला लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) से हुआ. जीत के बाद उन्होंने गुरुवार (06 जून) को एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सबसे अहम सवाल कि क्या राजीव प्रताप रूडी इस बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए जरूरी है जो पहली बार मंत्री बनते हैं. मैं मंत्री रह चुका हूं. मंत्री बना राजनीति में सब कुछ नहीं है.


राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मेरा शौक बिहार है. मेरे बिहार की हालत बहुत खराब है. नीतीश कुमार अच्छी कोशिश कर रहे हैं. मेरी पार्टी के लोग अच्छी कोशिश कर रहे हैं. बिहार में एक बदलाव की जरूरत है और मैं उस बदलाव का हिस्सा बनना चाहता हूं.


इस बार के चुनाव में संघर्ष रहा: राजीव प्रताप रूडी


बातचीत में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दो बार चुनाव लड़े, राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़े, लालू यादव के समधी के खिलाफ लड़े अब उनकी बेटी के खिलाफ लड़े. उन्होंने कहा कि अब इंतजार करना होगा कि उनके (लालू) घर में और कौन बचा है, उनके खिलाफ भी लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि छपा यादवों का गढ़ है. यादवों की संख्या बहुत ज्यादा है पर रूडी के साथ सारे समाज के लोग चलते हैं. इस बार के चुनाव में संघर्ष रहा, लेकिन सभी बूथ पर लोग मेरे साथ खड़े रहे.


रूडी ने कहा कि चुनाव के परिणाम ठीक हैं. कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. बिहार में प्रशासन की एक लॉयल्टी होती है और इस लॉयल्टी को आप बदल नहीं सकते. बिहार में पांच साल तक विकास की बात होती है और चुनाव से 3 दिन पहले सिर्फ जात की बात होती है. जात और प्रशासन मिल जाए तो आप कहीं नहीं टिक सकते. प्रशासन और जात की लड़ाई मैं 30 साल से लड़ रहा हूं.


इस बार के चुनाव में छपरा में हुई हिंसक घटना के बाद वहां के एसपी को हटा दिया गया. इस पर रूडी ने कहा कि छपरा के एसपी को चुनाव आयोग ने हटाया कोई तो कारण रहा होगा. ईवीएम के परिणाम से पता लगता है कि यह दोनों मेरे खिलाफ थे. मेरी सोच रहती है कि बिहार के अफसर ईमानदार रहेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है.


बीजेपी नेता ने कहा, "राजीव प्रताप रूडी कागज का पक्का आदमी है. मैं जांच कराऊंगा जो लोकतंत्र का खतरा है उसे बिहार को बचाऊंगा. जिन्होंने वोट दिया और नहीं दिया उन लोगों का मैं सांसद हूं."


यह भी पढ़ें- 'NDA की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री...', PM पद को लेकर पप्पू यादव की बड़ी 'भविष्यवाणी'