Rajnath Singh In Banka: देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह रविवार (14 अप्रैल) को चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार के बांका पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार गिरधारी यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत डीएए हाई स्कूल परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी को गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर उन्होंने आरजेडी को सीधे चुनौती दी.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, ''इनका अहंकार इस हद तक बढ़ जाता है कि कहते हैं कि हमारी सरकार बन जाएगी तो पीएम मोदी को जेल में डाल देंगे. किसने मां का दूध पिया है, जो प्रधानमंत्री मोदी को जेल में डालेंगे, उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि जो जेल से निकले हैं और बेल पर हैं, वो लोग देश का भला नहीं कर सकते हैं''.


'नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद भारत का कद बढ़ा'


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का कद दुनिया में ऊंचा हो गया है, पहले जब भारत प्रवासी मंच पर बोलता था तो दुनिया भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लेती थी, लेकिन आज जब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है. उन्होंने आगे कहा की भारत धन दौलत के मामले में वर्ष 2014 में 11वें नम्बर पर था, आज वही भारत 10 वर्षों में 5वें नम्बर पर है. उन्होंने दावा किया कि साल 2027 तक भारत दुनिया की टॉप थ्री कंट्री में खड़ी हो जाएगी.


PM मोदी कर रहे जनता से किए वादा पूरा- राजनाथ सिंह


बीजेपी के कद्दावर नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि देश से गरीबी मिटाने की बात सबने कही, कई वादे किए, लेकिन किसी ने पूरे नहीं किए. अगर वादे पूरी करते तो दुनिया के धनवान देश में भारत की गिनती कब का हो गया होता. अब अगर कोई वादा को पूरा कर रहे हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो जनता को किए गए वादा को पूरा करने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि वे कभी झूठ बोलकर राजनीति नहीं करते हैं, वो हमेशा जनता के आंखों में आंख डालकर राजनीति करते हैं.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि हर लोगों को अपना छत हो, घर में शौचालय हो, बिजली हो, नल का जल हो, हर मौलिक जरूरतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को अभी 5 वर्षों तक मुफ्त में राशन मिल रहा है, जबकि गरीबों को इलाज के लिए मुफ्त में आयुष्मान भारत कार्ड भी बनवाया गया है, जिससे उनका मुफ्त में पांच लाख रूपया तक का इलाज किया जाएगा.


आंख दिखाने वाले को देंगे मुंहतोड़ जवाब-राजनाथ


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 22 हजार भारतीय छात्रों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात करके युद्ध को साढ़े चार घंटा तक रोकवाकर छात्रों को वापस अपने देश लाया था. अब पहले वाला भारत नहीं, बल्कि अब दुनिया के मजबूत देशों में से भारत का नाम आता है. उन्होंने कहा कि हम किसी को आंख नहीं दिखाते है, लेकिन जो भारत को आंख दिखाएगा, हम उसे मुंहतोड़ जबाब देने का काम करेंगे.


भारत अब ताकतवर देश- राजनाथ सिंह


उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु सम्पन्न देश बनाया था. सारे विश्व को संदेश दिया था कि भारत अब ताकतवर देश बन गया है. उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं. जिसका जीता जागता उदाहरण बालाकोट की घटना है. जब हमारे बहादुर सेना ने सीमा पार जाकर मुंहतोड़ जबाब देकर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास दिलाने का काम किया था.


राजनाथ सिंह का कांग्रेस-आरजेडी पर हमला


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हर चुनाव में कांग्रेस गरीबी हटाने की बात करती थी, लेकिन 70 साल में अंशभर भी गरीबी हटाने के लिए काम नहीं किया. राजनाथ सिंह ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि 20 वर्ष पहले का बिहार कैसा था और अब का बिहार कैसा है, किसी से कुछ छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि लालटेन का जमाना चला गया है, जमाना एलईडी का आ गया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर नवरात्र में मछली खाने को लेकर कहा कि उन्हे किसी के भावना को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है. आप हाथी खाएं, घोड़ा खाएं, किसी को कोई मतलब नहीं है, लेकिन दूसरे को क्या संदेश देना चाहते हैं?


 ये भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha elections: 'क्या तेजस्वी यादव भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं', आरके सिंह ने RJD के मेनिफेस्टो पर लिए मजे