राजश्री कराएंगी राजतिलक! RJD कार्यकर्ताओं को नई बहू पर 'भरोसा', कहा- रेचल आईं, अब आएगी तेजस्वी की सत्ता
राजनीतिक खींचतान के बीच आरजेडी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उन्होंने मान लिया है कि जिस तरह राजश्री तेजस्वी की जिंदगी और लालू परिवार में आ गई हैं. उसी तरह अब सत्ता भी तेजस्वी के पास आ जाएगी.
![राजश्री कराएंगी राजतिलक! RJD कार्यकर्ताओं को नई बहू पर 'भरोसा', कहा- रेचल आईं, अब आएगी तेजस्वी की सत्ता Rajshree will get tejashwi yadav's coronation done! RJD workers 'trust' on new daughter-in-law, said this ann राजश्री कराएंगी राजतिलक! RJD कार्यकर्ताओं को नई बहू पर 'भरोसा', कहा- रेचल आईं, अब आएगी तेजस्वी की सत्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/8fafc1384c7867db937589c72215e3ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के सियासी गलियारों में इन दिनों हलचल तेज है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रति आरजेडी (RJD) के नरम रवैये ने अचानक से कई कयासों को जन्म दे दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या आने वाले दिनों में बिहार की राजनीतिक बिसात बदल जाएगी. क्या सत्ता में उलटफेर होने वाला है? दरअसल, जातीय जनगणना, बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिलाने समेत अन्य मुद्दों पर इन दिनों सत्तारूढ़ बिहार एनडीए की चारों घटक दल अगल-थलग दिखाई दे रही है. जेडीयू, हम और वीआईपी में तो फिर भी सामंजस्य है. लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बिल्कुल अगल राय रख रही है. नतीजा राजनीतिक महकमे में कई तरह की बातें चलने लगी हैं.
आरजेडी ने खुले तौर पर किया समर्थन
इधर, आरजेडी (RJD) इन सभी मुद्दों पर खुले तौर पर नीतीश कुमार का समर्थन कर रही है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने खुले तौर पर कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस मंत्री पर चाहें, एक्शन लें. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के निर्देश पर आरजेडी उनके साथ है. जगदानंद सिंह ने कहा, “ सरकार के नेतृत्वकर्ता के खिलाफ जो भी हो, चाहे वो मंत्री ही क्यों न हो, उसे मुख्यमंत्री के आदेश व निर्देश का पालन करना पड़ेगा. अगर वे ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को उसे हटा देने का अधिकार है."
जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री के पाले में गेंद डालते हुए कहा, " जो आपकी (नीतीश कुमार) नीति का समर्थन नहीं कर रहा है, विधानसभा के आदेश को नहीं मान रहा है, आप उसको हटाइए. इस बिंदु पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल आपके साथ है. महागठबंधन आपका समर्थन करेगा.”
आरजेडी कार्यकर्ता उत्साहित
इधर, राजनीतिक खींचतान के बीच आरजेडी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उन्होंने ये मान लिया है कि जिस तरह राजश्री तेजस्वी की जिंदगी और लालू परिवार में आ गई हैं. उसी तरह अब सत्ता भी तेजस्वी के पास आ जाएगी. पार्टी कार्यकर्ता रेचल को तेजस्वी का लकी चार्म मान रहे हैं. उनका मानना है कि तेजस्वी के लिए रेचल लकी हैं. ऐसे में जल्द ही बिहार नें सत्ता पलट का योग बनेगा और तेजस्वी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे.
तेजस्वी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करने के निर्णय पर खुशी का इजहार करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजश्री आ गई हैं. अब राज तिलक होगी. खरमास के बाद तेजस्वी के राज तिलक की तैयारी की जाएगी. गौरतलब है कि बीते साल नौ दिसंबर को तेजस्वी ने अपनी बचपन की दोस्त रेचल अका राजश्री से शादी कर ली है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)