पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई और ईडी ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है. इस मामले में जांच टीम ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजा. 11 मार्च को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में उनको बुलाया, लेकिन वो नहीं गए. सूत्रों के मुताबिक लालू परिवार की बहू और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav) किसी निजी अस्पताल में भर्ती हैं. इसी वजह से वे पूछताछ के लिए नहीं गए. शुक्रवार को ही लालू यादव ने ट्वीट करके कहा था कि ईडी ने उनकी बहू को भी प्रेगनेंसी की हालत में 15 घंटे बिठाकर रखा था.
राजश्री यादव को ईडी ने 15 घंटे बिठाकर रखा
राजश्री यादव गर्भवती है और काफी समय से वे दिल्ली में ही है. कुछ दिन पहले ही तेजस्वी उनसे मिलने दिल्ली गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में ही राजश्री यादव की डिलीवरी होने वाली है. सूत्रों की मानें तो ईडी के छापे के बाद तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री को शुक्रवार को दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. ईडी द्वारा लंबी रेड और राजश्री से कुछ पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण वह बेहोश हो गईं थीं जिसके बाद उनको भर्ती कराया गया है.
तेजस्वी यादव को दूसरी बार आया समन
लालू यादव ने शुक्रवार की रात एक के ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि गर्भवती पुत्रवधू और छोटे बच्चे को ईडी ने 15 घंटे बैठा कर रखा है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को इसके पहले भी समन भेजा गया था. सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री को इस मामले में दूसरी बार समन भेजा है जिसमें कि वह पत्नी के स्वास्थ्य कारणों के चलते उपस्थित नहीं हो पाएंगे. इसके पहले विधानसभा सत्र का हवाला देते हुए चार फरवरी को भेजे गए समन पर वे नहीं गए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में रात के अंधेरे में व्यक्ति के पेट में दर्द हुआ, दवा के बदले गलती से खा लिया कीटनाशक! मौत