पटना: साहिबगंज (Sahibganj Mla) के बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह (BJP MLA Raju Kumar Singh ) पर पारू अंचलाधिकारी और राज्य कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. वहीं, इस आरोप को लेकर राजू सिंह ने कहा कि हम पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और पूरी तरह गलत है. अंचलाधिकारी अनिल भूषण भ्रष्ट अधिकारी है. 11 अप्रैल को उसे अपने आवास पर बुलाया था. इस दौरान अनुसूचित जाति टोले में लगी आग के लिए मुआवजे को लेकर सवाल किया था. भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मुझ पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन सब के पीछे कोई राजनीति हाथ है.


भ्रष्टाचारियों को बचाने की हो रही है कोशिश- राजू कुमार सिंह 


राजू कुमार सिंह ने कहा कि मुआवजा मामले को लेकर एसडीओ को फोन किया था. इस पर उन्होंने अंचलाधिकारी को मुआवजा देने का आदेश दिया और कहा कि यह आपदा का मामला है. इस पर मुआवजा का प्रावधान है. अंचलाधिकारी अनिल भूषण अपने कर्मचारियों के साथ दोहन करता है. तीन कर्मचारी मिलकर पूरे अंचल को चला रहे हैं. इन सब के पीछे कोई राजनीति हाथ है और कई भ्रष्ट लोग हैं, जो भ्रष्टाचारियों को बचाने की फिराक में है. इस वजह से ही प्राथमिकी दर्ज की गई. अंचलाधिकारी के भ्रष्टाचार को लेकर बहुत सारा प्रमाण है, जिसको अधिकारियों के सामने रखूंगा.


क्या है मामला? 


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरपुर स्थित साहिबगंज विधानसभा के विधायक राजू सिंह पर पारू प्रखंड के अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने और जातिसूचक अभद्र, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने को लेकर पारू थाना में मामला दर्ज किया गया है हालांकि विधायक राजू सिंह की ओर से भी प्रखंड प्रमुख मधुमाला देवी ने अंचलाधिकारी पर काउंटर केस की हैं. 


ये भी पढ़ें: RCP सिंह ने गांव में पढ़कर पास कर ली थी UPSC की परीक्षा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया आज स्थिति क्यों खराब, निशाने पर नीतीश