(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha By Election 2022: जेडीयू ने 38 साल तक समर्पित कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार, अनिल हेगड़े पर भरोसा
Rajya Sabha By Election News: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसकी जानकारी दी है. अनिल हेगड़े 38 साल से 24 घंटे पार्टी के लिए काम करते रहे हैं.
पटनाः राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में जेडीयू ने अनिल हेगड़े को अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र प्रसाद यानी किंग महेंद्र (King Mahendra) के निधन से सीट खाली हुई थी. अनिल हेगड़े पर जेडीयू ने भरोसा जताया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU President Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh) ने अनिल हेगड़े की उम्मीदवारी की आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी है.
जेडीयू के उम्मीदवार अनिल हेगड़े 38 साल तक 24 घंटे पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. अनिल हेगड़े ने कहा- "खुशी है कि पार्टी के कार्यकर्ता को मौका मिला है. सम्मान दिया है. अनिल हेगड़े ने कहा कि मैंने पूरी जिंदगी में अभी तक कोई पद नहीं मांगा. पिछले छह साल से पार्टी का नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि पद दीजिए. ये बनाइए वो बनाइए. मुझे लगता है कि इससे हर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा."
यह भी पढ़ें- मुंबई तक पहुंच गई नालंदा के सोनू की आवाज, विशाल ददलानी और गौहर खान के लिए abp news लेकर आया बच्चे की सारी जानकारी
एक नजर में खबर को समझें
- महेंद्र प्रसाद यानी किंग महेंद्र के निधन से सीट खाली हुई है.
- वर्तमान में अनिल हेगड़े जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी हैं.
- अनिल हेगड़े का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक होगा.
- अनिल हेगड़े 38 साल से पार्टी के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.
कार्यकर्ता पर जेडीयू ने जताया भरोसा
राज्यसभा सीट से अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाकर जेडीयू ने यह साबित किया है कि वह पार्टी के लिए काम करने वाले को उनकी ओर से महत्व मिलता है. वहीं दूसरी ओर यह भी जान लें कि राज्यसभा में बिहार कोटे की पांच अन्य सीटों के लिए भी चुनाव होना है. एक सीट जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की भी है. इनके अलावा लालू यादव-राबड़ी देवी की बड़ी बेटी मीसा भारती का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है.