पटना: लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की निधन के बाद खाली हुए राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होना है. राज्यसभा की रिक्त सीट के लिए आज भाजपा नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नामांकन किया. पटना कमिश्नर के दफ्तर में सुशील मोदी ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.
इधर, सुशील मोदी ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामंकन के बाद कहा कि मैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी समेत सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए के सभी नेताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा जिनके सभी विधायकों ने समर्थन का हस्ताक्षर किया है.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को हम लोगों का पूरा सहयोग है. मैं बधाई देने आया था. उन्होंने बिहार की सेवा की है. पहले भी लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं और अब राज्यसभा के सदस्य होने जा रहे हैं, इसलिए इनको विशेष तौर पर बधाई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी आगे भी देश की सेवा करेंगे और इनको आगे काम करने का अवसर जरूर मिलेगा. हमलोगों इतने दिन साथ काम किया और हम लोगों की इच्छा थी कि आगे भी साथ काम करें, जो जगजाहिर है. लेकिन हर पार्टी का अपना एक निर्णय होता है.
नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी इनको यहां के बजाय अब केंद्र में ले जाना चाहती है तो यह और खुशी की बात है. अब यह चारों सदन के सदस्य होने जा रहे हैं. यह अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है. अब इनको मिल रहा है बड़ी खुशी की बात है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने दुल्हन की आंख में डाला फेवीक्विक, काट दिए बाल
बिहार:राज्यसभा उपचुनाव के लिए सुशील मोदी ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री ने कहा-मैं बधाई देने आया हूं