Rajya Sabha By Elections 2024: एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन करने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि हम सदन में जा रहे हैं और कॉलेजियम के खिलाफ जमकर आवाज उठाएंगे. तत्काल कॉलेजियम को हटाया जाए और नई व्यवस्था लाई जाए.


वहीं, राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनन कुमार मिश्रा ने नामांकन के बाद कहा कि मैं प्रधानमंत्री और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने हम पर विश्वास किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा, युवाओं को जोड़ूंगा और कहीं ना कहीं इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.


सम्राट चौधरी का आया बयान


वहीं, एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है और दोनों की जीत निश्चित है. दोनों उम्मीदवार एनडीए के हैं. वहीं, भारत बंद पर उन्होंने कहा कि आज किस बात की बंदी है? समझ में नहीं आता जबकि देश के प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि हम भीमराव अंबेडकर के आरक्षण पद्धति को ही मानेंगे.


तेजस्वी यादव पर हमला


उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि दोनों राज्यसभा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है. आज के भारत बंद को कई पार्टियों ने समर्थन किया है. इस पर उन्होंने कहा कि आज का भारत बंद जिन लोगों ने बुलाया उसका समर्थन किया है यह देश को कमजोर करने की साजिश है. वहीं, अपराध को लेकर तेजस्वी यादव के हमले पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि अपराध करने वाले कौन लोग हैं? पता कर लें उसके बाद बोलें. उन्होंने कहा कि कार्रवाई भी हो रही है और कार्रवाई आगे भी होगी.


ये भी पढ़ें: Leshi Singh: बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह को मिली जेड श्रेणी सुरक्षा, इन नेताओं की भी बढ़ाई गई सिक्योरिटी